समय की बेहद पाबंद हैं पीएम मोदी की मां भजन और लोरी गुनगुनाना है पसंद
समय की बेहद पाबंद हैं पीएम मोदी की मां भजन और लोरी गुनगुनाना है पसंद
अपनी मां के 100वें जन्मदिन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लॉग के माध्यम से ऐसी कई बातों को खुलासा किया है, जिनके बारे में लोगों को अब तक मालूम नहीं था. पीएम मोदी ने ब्लॉग में लिखा है कि उनकी मां को काम करते वक्त भजन और लोरी गुनगुनाना बेहद ही पसंद था.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का आज 100वां जन्मदिन है. इस बेहद ही खास मौके पर पीएम मोदी ने एक बेहद ही भावनात्मक ब्लॉग लिखा है. इस ब्लॉग में उन्होंने अपनी मां के जीवन के बारे अनसुनी बातों के बारे में विस्तार से बताया है. उन्होंने लिखा है, ‘उनकी मां समय की बेहद ही पाबंद थी. सुबह 4 बजे ही उनकी उठने की आदत थी. सुबह-सुबह ही वो बहुत सारे काम निपटा लिया करती थीं. गेहूं पीसना हो, बाजरा पीसना हो, चावल या दाल बीनना हो, सारे काम वो खुद करती थीं.’ पीएम ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उनकी मां काम करते समय कई भजन भी गुनगुनाती रहती थीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के पसंदीदा भजन के बारे में बताते हुए लिखते हैं कि उन्हें नरसी मेहता का एक प्रसिद्ध भजन- ‘जलकमल छांडी जाने बाला, स्वामी अमारो जागशे’, उन्हें गुनगुनाना बेहद पसंद था. पीएम मोदी ने अपने ब्लॉग में एक लोरी का भी जिक्र किया है, जिसे उनकी मां हमेशा गुनगुनाया करती थीं. लोरी- ‘शिवाजी नु हालरडु…’ उन्हें बेहद पसंद था.
मां को काम करता देख पीएम मोदी को होता था दुख
पीएम मोदी ने ब्लॉग में बताया है कि उनकी मां की हमेशा यह कोशिश रहती थी कि बच्चों की पढ़ाई में कोई परेशानी न हो. वो किसी को भी अपने काम में हाथ बंटाने के लिए नहीं कहती थीं. वह नहीं चाहती थीं कि बच्चे अपनी बढ़ाई छोड़कर उनकी मदद करें. प्रधानमंत्री ने अपने ब्लॉग में इस बात का जिक्र किया है कि मां को ऐसे लगातार काम करता देख उन्हें और उनके भाई-बहनों को बेहद दुख होता था.
पीएम मोदी को था तलाब में नहाने का शौक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ब्लॉग में अपने बचपन के एक शौक के बारे में भी बताया है. उन्होंने लिखा है, ‘मुझे तालाब में नहाने का, तालाब में तैरने का बड़ा शौक था इसलिए मैं भी घर के कपड़े लेकर उन्हें तालाब में धोने के लिए निकल जाता था. कपड़े भी धुल जाते थे और मेरा खेल भी हो जाता था.’
घर चलाने के लिए करती थीं कड़ी मेहनत
पीएम मोदी ने ब्लॉग में इस बात का भी खुलासा किया है कि घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उनकी मां एक साथ कई काम करती थीं. उन्होंने ब्लॉग में लिखा है कि घर चलाने के लिए उनकी मां दूसरों के घर के बर्तन भी मांजा करती थीं. इतना ही नहीं समय निकालकर चरखा भी चलाया करती थीं. पीएम लिखते हैं, ‘कपास के छिलके से रूई निकालने का काम, रुई से धागे बनाने का काम, ये सब कुछ मां खुद ही करती थीं. उन्हें डर रहता था कि कपास के छिलकों के कांटें हमें चुभ ना जाएं.’ पीएम मोदी ने ऐसी ही कई अन्य बातों का खुलासा ब्लॉग में किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 12:01 IST