अहमदाबाद प्लेन क्रैश में नया विवाद AAIB ने कैप्टन सबरवाल के भतीजे को भेजा समन गुस्से में पायलट एसोसिएशन
Ahmedabad Plane Crash Controversy: अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया ड्रीमलाइनर हादसे की जांच को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. AAIB ने क्रैश में जान गंवाने वाले कैप्टन के भतीजे कैप्टन वरुण आनंद को समन भेजा है. एएआईबी के इस कदम पर फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट्स ने कड़ा ऐतराज जाहिर किया है.