दिल्ली-NCR में भारी बारिश से घटा प्रदूषण हवा और तापमान को लेकर वैज्ञानिकों ने जताई ये उम्मीद
दिल्ली-NCR में भारी बारिश से घटा प्रदूषण हवा और तापमान को लेकर वैज्ञानिकों ने जताई ये उम्मीद
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 और 24 सितंबर को दिल्ली की एयर क्वालिटी गुड केटेगरी में रहेगी. यहां प्रदूषण स्तर एकदम कम हो जाएगा. वहीं 25 और 26 सितंबर को मामूली प्रदूषण के साथ वायु गुणवत्ता संतोषजनक रहने का अनुमान है. वहीं 27 सितंबर के बाद इसके मॉडरेट श्रेणी में जाने का अनुमान है.
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने गर्मी से परेशान हो रहे लोगों को राहत दे दी है. भारी बारिश के चलते न केवल तापमान में गिरावट आई है और मौसम सुहावना हुआ है बल्कि हवा में प्रदूषण का स्तर भी घट गया है. इससे पूरे एनसीआर में हवा की गुणवत्ता में सुधार आया है. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में 26 सितंबर तक इसी तरह कहीं हल्की और कहीं मूसलाधार बारिश होने का अनुमान है लिहाजा अगले तीन दिनों में जहां मौसम बेहतर रहेगा वहीं लोगों को बारिश के चलते होने वाली परेशानियों से भी जूझना पड़ सकता है.
भारतीय मौसम विभाग के वैज्ञानिक वी के सोनी ने न्यूज18 हिंदी से बातचीत में बताते हैं कि 17-18 सितंबर को दिल्ली एनसीआर की एयर क्वालिटी मॉडरेट स्तर पर चली गई थी जो सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए ठीक नहीं थी. हालांकि उसके बाद जो बारिश होनी शुरू हुई है उसकी वजह से हवा में मौजूद प्रदूषण तत्व जमीन पर आ गए हैं, इससे हवा शुद्ध हुई है और दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई संतोषजनक स्तर पर आ गया है.
Delhi-NCR, air quality index (up24x7news.comhindi).
वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े देखें तो पिछले 24 घंटे में दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, करनाल और गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स संतोषजनक और अच्छी श्रेणी में पहुंच चुका है. चूंकि अभी 26 सितंबर तक बारिश होने का ही अनुमान है लिहाजा इन दिनों में एक्यूआई गुड केटेगरी में जाने की उम्मीद है.
वीके सोनी कहते हैं कि भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 23 और 24 सितंबर को दिल्ली की एयर क्वालिटी गुड केटेगरी में रहेगी. यहां प्रदूषण स्तर एकदम कम हो जाएगा. वहीं 25 और 26 सितंबर को मामूली प्रदूषण के साथ वायु गुणवत्ता संतोषजनक रहने का अनुमान है. वहीं 27 सितंबर के बाद इसके मॉडरेट श्रेणी में जाने का अनुमान है. वीके सोनी कहते हैं कि 23 और 24 सितंबर को दिल्ली की हवा का अच्छी श्रेणी में आना काफी अच्छा है. ऐसा कई सालों के बाद होगा कि सितंबर के महीने में दिल्ली की हवा सांस लेने के योग्य होगी.
तापमान में होगा बदलाव
वीके सोनी कहते हैं कि भारतीय मौसम विभाग आंकड़े देखें तो इस बारिश के बाद तापमान में भी बदलाव होगा. अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने से लोगों को राहत मिलेगी. हालांकि अभी सर्दी का मौसम नहीं आएगा. जैसे ही बारिश में कमी होगी तो 27 सितंबर के बाद तापमान एक बार फिर बढ़ सकता है. हालांकि सुबह और शाम ठंडा मौसम रहेगा. दोपहर में तापमान थोड़ा ज्यादा रह सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Air pollution, Air Pollution AQI Level, Heavy rain, Heavy rain alertFIRST PUBLISHED : September 23, 2022, 13:24 IST