चीनी DF-12 और पाक के गजनवी का आ रहा है बाप DRDO ने कर दिया प्रलय के दो ट्रायल
PRALAY MISSILE: प्रलय मिसाइल पहली झलक इसी सार कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी की परेड पर पहली बार दिखाई दी थी. इसकी खासियत यह है कि यह दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम को चकमा देकर लक्ष्य पर वार करती है. यह है टैक्टिकल बैलिस्टिक मिसाइल “प्रलय” की खरीद की मंजूरी पहली ही दी जा चुकी है.
