Raksha Bandhan 2022: अल्मोड़ा में लोगों को पसंद आ रहीं ऐंपण वाली राखियां ऑनलाइन भी खूब डिमांड
Raksha Bandhan 2022: अल्मोड़ा में लोगों को पसंद आ रहीं ऐंपण वाली राखियां ऑनलाइन भी खूब डिमांड
Raksha Bandhan 2022: इस बार अल्मोड़ा में ऐंपण वाली राखियां खूब बिक रही हैं.इन राखियों को अल्मोड़ा में ही बनाया जा रहा है. इसके अलावा ऐंपण वाली राखियों की ऑनलाइन डिमांड भी खूब आ रही है.
रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा की बाजार इन दिनों लोगों से गुजार है, क्योंकि रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार नजदीक है. 11 अगस्त को यह त्योहार मनाया जाएगा, जिसको लेकर लोग बाजारों में पहुंचकर राखी व अन्य सामान खरीद रहे हैं. दुकानें रंग-बिरंगी राखियों से सज चुकी हैं. रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक होता है, लिहाजा बहनें अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदने के लिए दुकानों में पहुंच रही हैं. उन्हें कुमाऊं की लोककला ऐंपण वाली राखियां काफी पसंद आ रही हैं.
इस बार अल्मोड़ा में ऐंपण वाली राखियां खूब बिक रही हैं. ऐंपण वाली राखियों को अल्मोड़ा में ही बनाया जा रहा है. इन सुंदर राखियों की डिमांड अल्मोड़ा ही नहीं बल्कि कई अन्य जगहों से भी आ रही है. इसके अलावा इन राखियों की डिमांड लोग ऑनलाइन भी कर रहे हैं.
दुकान मालिक गिरीश धवन ने बताया कि अल्मोड़ा की दुकानें राखियों से सज चुकी हैं. काफी दुकानें उत्तराखंड की लोककला ऐंपण वाली राखियों से सजी हुई दिख रही हैं, जो कुमाऊं की प्राचीन परंपरा है. यह राखियां अच्छी लग रही हैं और लोग भी इन्हें खरीद रहे हैं.
जानें क्या है ऐंपण वाली राखियों की कीमत
राखी बना रहीं एकता ने बताया कि वह ऐंपण वाली राखियों को करीब तीन साल से बना रही हैं. इसका काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यहां के लोग तो ऐंपण राखी मांग ही रहे हैं, इसके अलावा उत्तराखंड के कई जिलों से इन राखियों की डिमांड आ रही है. इन राखियों की कीमत 20 रुपये से लेकर 80 रुपये तक है.
एकता ने बताया कि उन्होंने हल्द्वानी और देहरादून के अलावा चंडीगढ़ में करीब 600 राखियां ऑनलाइन के माध्यम से भेजी हैं. बाहर के लोग उत्तराखंड की संस्कृति को देखकर काफी खुश हैं और वह इसकी डिमांड लगातार कर रहे हैं. अगर आप भी ऐंपण वाली राखी खरीदना चाहते हैं, तो इस नंबर 91 7252944327 पर संपर्क कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora News, Raksha bandhanFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 18:10 IST