पटना-दिल्ली के बीच चलेगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन सिर्फ इतने में पूरा होगा सफर
पटना-दिल्ली के बीच चलेगी स्लीपर वंदे भारत ट्रेन सिर्फ इतने में पूरा होगा सफर
Patna New Delhi Sleeper Vande Bharat Train : बिहार के लिए खुशखबरी है. बिहार में पहली वंदे भारत ट्रेन पटना से नई दिल्ली के बीच चलाई जाएगी. वंदेभारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल अगले 10 दिन में शुरू होगा. दो माह बाद पटरी पर आम लोगों के लिए दौड़ती नजर आएगी. 16 कोच वाली यह ट्रेन पटना से दिल्ली के बीच 160 किमी की स्पीड से दौड़ेगी. आइये जानते हैं विस्तार से...
पटना. वंदेभारत स्लीपर ट्रेन का पहला सेट रविवार को बनकर तैयार हो गया. अगले 10 दिन में ट्रेन को टेस्टिंग के लिए रवाना किया जाएगा. दो माह में यह ट्रेन पटरी पर आम लोगों के लिए दौड़ती नजर आएगी. बिहार में पहली वंदे भारत ट्रेन पटना से दिल्ली के बीच चलेगी. 16 कोच वाली यह ट्रेन पटना से दिल्ली की दूरी सिर्फ 8 घंटे में तय करेगी. ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रतिघंटा की होगी. अभी तक स्टॉपेज को लेकर फैसला नहीं हुआ है. स्लीपर वंदे भारत में ज्यादा सीटें होंगी. स्लीपर में 16 कोच में 823 बर्थ की सुविधा होगी. इसकी तुलना में चेयर कार में 8 कोच और 530 सीटें हैं.
रेल मंत्री अश्विनी बैष्णव ने स्लीपर वंदे भारत के किराए का भी खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि किराया राजधानी ट्रेन के बराबर होगा. नई दिल्ली-पटना राजधानी तेजस एक्सप्रेस का थर्ड का किराया प्रति व्यक्ति 2485 रुपये है. सेकंड एसी का प्रति व्यक्ति किराया 3415 रुपये जबकि फर्स्ट एसी का प्रति यात्री किराया 4220 रुपये है. इस तरह से नई दिल्ली-पटना स्लीपर वंदे भारत ट्रेन का किराया भी इसी के करीब हो सकता है. जानकारी के मुताबिक, स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को शुरुआत में 800 से 1200 किमी की दूरी वाले स्टेशनों के बीच चलाया जाएगा. रेलवे की कोशिश इन ट्रेनों को रात में पहली पसंद बनाना है ताकि इंटर सिटी की तरह यात्री इनमें यात्रा कर सकें.
नई तकनीकी से लैस है स्लीपर वंदे भारत ट्रेन
स्लीपर वंदे भारत ट्रेन को अत्याधुनिक सुविधाओं और नई तकनीकी से लैस किया गया है. स्लीपर वंदे भारत ट्रेन में बर्थ को सुरक्षित करने के लिए जंजीर की जगह अलग तरह के मैकनेजिम का इस्तेमाल किया गया है. ड्राइवर के केबिन पर भी खासतौर पर ध्यान दिया गया है. आधुनिक तकनीक, सुरक्षा, लोको पायलट और सर्विस स्टाफ के लिए विशेष सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. ट्रेन में कई सेफ्टी फीचर हैं. डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं. मेंटेंनेस स्टॉफ के लिए अलग केबिन बनाए गए हैं.
Tags: Bihar News, Indian Railways, PATNA NEWS, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : September 2, 2024, 20:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed