भारी बारिश से पानी में डूबा अजमेर बादल और बरस गए तो पड़ जाएंगे जान के लाले!
Ajmer News : अजमेर शहर में हुई भारी बारिश से वहां बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पूरे अजमेर शहर में चारों तरफ पानी ही पानी जमा हो गया है. अजमेर में बीते दो दिन से बारिश का दौर चल रहा था. अब अगर और बारिश हो गई तो जानमाल के भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.
आनासागर के आसपास के इलाकों में पूरा पानी भर गया है
प्रशासन से किसी भी तरह की राहत की उम्मीद छोड़ चुके लोगों का कहना है कि अब इस बारिश से भगवान ही बचा सकता है. शहर में लगातार बारिश के चलते निचले इलाकों में चौतरफा पानी ही पानी हो गया है. अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में यहां से जाने वाला पानी लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. आनासागर के आसपास के इलाकों में पूरा पानी भर गया है.
रिमझिम बारिश का दौर तो तीन दिन से चल रहा है
अजमेर में बीते दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. बारिश का दौर आज सुबह बंद हुआ है. लेकिन शहर में जलभराव जस का तस बना हुआ है. अजमेर में वैसे रिमझिम बारिश का दौर तो तीन दिन से चल रहा है. लेकिन बीते दो दिन से इसने जोर पकड़ लिया. रविवार शाम तक अजमेर में करीब 100 एमएम बारिश हो चुकी थी. उसके बाद रातभर बारिश का दौर चलता रहा. अब यहां लोगों को काले बादलों से ही डर लगने लगा है.
Tags: Ajmer news, Rajasthan news, Weather Update