इस युवक ने नौकरी को दिखाया ठेंगा यूनिक आइडिया लेकर लौटा गांव
इस युवक ने नौकरी को दिखाया ठेंगा यूनिक आइडिया लेकर लौटा गांव
कन्नौज. कन्नौज के रहने वाले शिवम दीक्षित ने एमबीए की पढ़ाई की, फिर नौकरी लगने के बाद उनको नौकरी छोड़नी पड़ी. लेकिन जिला उद्यान विभाग में चल रही पीएमएफएमई योजना के बारे में जाना और उसका लाभ लिया. इसके बाद आज वह नौकरी करने की जगह नौकरी देने के लायक बन गए हैं. उन्होंने अपना खुद का हींग का कारोबार शुरू किया और उसको आगे बढ़ाया. हजारों की नौकरी की जगह आज लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं.