महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट पर ये है अपडेट्स जानें कब होगा जारी
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट पर ये है अपडेट्स जानें कब होगा जारी
Maharashtra SSC HSC Result 2024 Date: महाराष्ट्र बोर्ड (Maharashtra Board) कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है. इस परीक्षा के लिए शामिल होने वाले छात्र सीधे इस लिंक mahahsscboard.in के जरिए चेक कर सकते हैं.
Maharashtra SSC HSC Result 2024 Date: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) जल्द ही कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. लाखों छात्र SSC यानी कक्षा 10वीं या HSC यानी कक्षा 12वीं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इस परीक्षा के कक्षा 10वीं में 15 लाख और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 14 लाख छात्र शामिल हुए थे.
बोर्ड ने आधिकारिक नोटिस में कहा, “कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्रों/ अभिभावकों/ शिक्षकों को सूचित किया जाता है कि सोशल मीडिया के माध्यम से कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 के बारे में गलत जानकारी फैलाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि, सभी संबंधित पक्षों को ऐसी अफवाहों पर विश्वास नहीं करना चाहिए. रिजल्टों की तारीखों की घोषणा राज्य बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट https://mahahsscboard.in पर जारी की जाएगी.” एक बार जारी होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइटों – mahahsscboard.in, mahresult.nic.in और hscresult.mkcl.org पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
बोर्ड द्वारा यह नोटिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई पोस्ट में कई रिजल्ट तिथियों का दावा करने के बाद जारी किया गया था. पिछले साल एचएससी यानी कक्षा 12वीं का रिजल्ट 25 मई को सुबह 11 बजे जारी किए गए थे, जबकि कक्षा 12वीं परीक्षा रिजल्ट लिंक दोपहर 2 बजे एक्टिव हुए था. सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस साल भी महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट मई के तीसरे हफ्ते में और एसएससी रिजल्ट पिछले साल की तरह जून के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं.
पिछले साल कुल पास प्रतिशत 91.25 प्रतिशत दर्ज किया गया था. यह वर्ष 2022 के 94.22 प्रतिशत से कम थी. उससे एक साल पहले वर्ष 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं. वर्ष 2023 में परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों की कुल संख्या 14,28,194 थी. इसमें से 14,16,371 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए और 12,92,468 ने परीक्षा पास की. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 12,92,468 छात्रों में से 6,84,118 लड़के और 6,08,350 लड़कियां थीं.
ये भी पढ़ें…
बोर्ड परीक्षा में 90% से अधिक मार्क्स, जेईई में टॉप 1 रैंक, IIT कानपुर से की पढ़ाई, अब कर रहे हैं ये काम
140000 सैलरी वाली पानी है नौकरी, तो ईएसआईसी में फटाफट करें अप्लाई, बस करना है ये काम
Tags: Bihar board resultFIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 15:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed