चेन्नई में गर्मी की जगह मौसम हुआ सुहाना इधर बेंगलुरु वालों की बढ़ गई ठिठुरन

IMD Weather Condition: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का दौर चल रहा है. मगर, देश के जिस राज्य में तापमान सामान्य होनी चाहिए, वहां सर्दी जैसा माहौल बना हुआ. एक तरफ चेन्नई में कोहरे के बीच मौसम सुहाना बना हुआ है, तो दूसरी ओर बेंगलुरु गिरते तापमान से सिहर रहा है. चलिए जानते हैं, क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान.

चेन्नई में गर्मी की जगह मौसम हुआ सुहाना इधर बेंगलुरु वालों की बढ़ गई ठिठुरन