क्या कोर्ट पुरुषों के पक्ष को नजरअंदाज कर रहा जानिए घरेलू हिंसा रोकने के उपाय
क्या कोर्ट पुरुषों के पक्ष को नजरअंदाज कर रहा जानिए घरेलू हिंसा रोकने के उपाय
Domestic Violence: कोरोना के बाद घरेलू हिंसा के मामले बढ़े हैं. वहीं, अतुल सुभाष की आत्महत्या ने संवादहीनता और घरेलू समस्याओं को उजागर किया है. बता दें कि विशेषज्ञों का कहना है कि संवाद और समझदारी से रिश्तों में सुधार हो सकता है, तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
महाराष्ट्र: बेंगलुरु की एक ऑटोमोबाइल कंपनी में ऊंचे पद (High positions in automobile company) पर काम करने वाले अतुल सुभाष की आत्महत्या का मामला (Atul Subhash’s suicide case) देशभर के पुरुषों के बीच चिंता का कारण बना हुआ है. आत्महत्या से पहले लिखे गए 24 पन्नों के नोट में अतुल ने कई सनसनीखेज दावे किए हैं, लेकिन सवाल उठता है कि घरेलू हिंसा के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? और इन्हें रोकने के लिए क्या कदम उठाने चाहिए? वकील प्राजक्ता जगताप ने इस पर अहम जानकारी दी है.
परिवार से चर्चा करना ज़रूरी
लोकल 18 से बात करते हुए वकील प्राजक्ता जगताप ने कहा कि ऐसे मामलों में पुरुषों के लिए यह ज़रूरी है कि वे अपनी समस्या परिवार के साथ साझा करें. पति-पत्नी के बीच संवादहीनता भी इन मामलों का एक बड़ा कारण है. यदि अतुल ने निकिता के स्वभाव के बारे में अपने परिवार को अधिक जानकारी दी होती, तो शायद इतनी गंभीर स्थिति न आती.
पुरुषों की बात भी सुनता है कोर्ट
प्राजक्ता जगताप ने बताया कि अदालत भी पुरुषों का पक्ष सुनती है. साथ ही, महिलाओं को भी अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचकर समझदारी दिखानी चाहिए. आपसी समझ इस पूरे मामले में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि समझदारी दिखाने से दोनों का भविष्य बेहतर हो सकता है.
महिलाओं में सहनशीलता क्यों घटी है?
बता दें कि आजकल महिलाएं आत्मनिर्भर बन चुकी हैं, जिससे उनकी सहनशीलता (Tolerance) में कमी आई है. प्राजक्ता जगताप का कहना है, “यदि आप शिक्षित हैं, तो आपको अपनी कमाई खुद करनी चाहिए, आत्मनिर्भर बनना चाहिए और एक नई जिंदगी की शुरुआत करनी चाहिए.”
तलाक के केस में क्या है गुजारा भत्ता और इसकी रकम कैसे तय होती है? यहां समझें पूरी डिटेल
घरेलू हिंसा रोकने के उपाय
घरेलू हिंसा के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए परिवार में संवाद और आपसी समझदारी को बढ़ावा देना बेहद ज़रूरी है. पति-पत्नी को अपनी समस्याओं पर खुलकर बात करनी चाहिए और एक-दूसरे के दृष्टिकोण को समझने की कोशिश करनी चाहिए. इससे रिश्तों में सुधार हो सकता है और गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है.
Tags: Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : December 13, 2024, 11:31 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed