कहने को CM पर बेटे-बेटी से रोज सुनते हैं डांट DK शिवकुमार ने बयां किया दर्द

बेंगलुरु का ट्रैफिक जाम अब इतना गंभीर हो गया है कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के अपने बच्चे भी उनसे रोज शिकायत करते हैं. उन्होंने माना कि सड़क चौड़ी करना नामुमकिन है और अब शहर को डबल-डेकर फ्लाईओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर जैसे आधुनिक समाधान चाहिए.

कहने को CM पर बेटे-बेटी से रोज सुनते हैं डांट DK शिवकुमार ने बयां किया दर्द