120KM की रफ्तार से सब होगा तबाह! बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन मचाएगा खलबली
120KM की रफ्तार से सब होगा तबाह! बंगाल की खाड़ी में साइक्लोन मचाएगा खलबली
IMD Cyclone Alert: बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती तूफान तबाही मचाने को तैयार है. 21 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन सकता है. यह 23 अक्टूबर के आसपास और भी अधिक खतरनाक तूफान में तब्दील होने की आशंका है.
नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर बवंडर आने वाला है. बंगाल की खाड़ी में तूफानी हलचल से पश्चिम बंगाल से लेकर ओडिशा तक में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में एक और चक्रवाती तूफान रौद्र रूप लेता दिख रहा है. अगले 24 घंटे काफी अहम हैं. आईएमडी यानी मौसम विभाग के मुताबिक, 23 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बनने की आशंका है. मौसम विभाग ने अंडमान सागर के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बनने की चेतावनी जारी की है. यह साइक्लोनिक सर्कुलेशन यानी चक्रवाती घेरा अगले 24 घंटों में एक निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो सकता है. इसकी वजह से आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और तबाही मच सकती है.
मौसम विभाग ने बताया कि पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर बना निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ है. 20 अक्टूबर को उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे पूर्व मध्य और दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने ऊपरी हवा के चक्रवाती संचरण के प्रभाव की वजह से आज यानी 21 अक्टूबर की सुबह पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक निम्न दाब का क्षेत्र बन गया है. मौसम विभाग ने ओडिशा और बंगाल के तटीय इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने आगे कहा, ‘इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 22 अक्टूबर की सुबह तक एक डिप्रेशन में बदलने और 23 अक्टूबर तक पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की बहुत संभावना है. इसके बाद यह चक्रवाती तूफान उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ेगा और 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचेगा.’ मौसम विभाग का कहना है कि 23 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान बनेगा और फिर इसकी हर ओर तबाही दिखेगी.
आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा है कि चक्रवाती घेरे के एक भीषण चक्रवाती तूफान का रूप लेने की आशंका है. महापात्रा ने कहा कि ओडिशा के कुछ हिस्सों में 23 अक्टूबर से भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका है. तटीय क्षेत्र के कुछ स्थानों पर 24-25 अक्टूबर को 20 सेमी वर्षा हो सकती है. बारिश की तीव्रता 20 से 30 सेमी तक भी बढ़ सकती है, और कुछ स्थानों पर 30 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं, मौसम विभाग की मानें तो गुजरात, तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में आज बारिश होगी
कहां-कितनी रफ्तार से चलेगी हवा
अंडमान सागर: मौसम विभाग की मानें तो 21-22 अक्टूबर तक अंडमान सागर पर 35-45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है, जो 55 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी: 21 अक्टूबर को 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की प्रबल संभावना है, जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसी तरह 22 अक्टूबर की शाम तक हवा की गति 55-65 किलोमीटर प्रति घंटे और 23 अक्टूबर की शाम से 24 अक्टूबर की सुबह तक 70-90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने की उम्मीद है, जो 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के आस-पास के इलाके: 23 से 24 अक्टूबर को 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की प्रबल संभावना है, जो 65 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
उत्तर बंगाल की खाड़ी: 23 अक्टूबर की सुबह से 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की प्रबल संभावना है, जो 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. 24 अक्टूबर की शाम से 25 अक्टूबर की सुबह तक इसकी रफ़्तार धीरे-धीरे बढ़कर 100-110 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी, जो 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. इसके बाद हवा की गति कम होगी.
Tags: Cyclone updates, Cyclonic storm, IMD alert, Odisha news, West bengalFIRST PUBLISHED : October 21, 2024, 13:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed