ट्रैफिक से बेहाल बेंगलुरु डिप्टी CM को बच्चे सुना रहे खरी-खोटी जानें समाधान

बेंगलुरु का ट्रैफिक जाम अब इतना गंभीर हो गया है कि डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के अपने बच्चे भी उनसे रोज शिकायत करते हैं. उन्होंने माना कि सड़क चौड़ी करना नामुमकिन है और अब शहर को डबल-डेकर फ्लाईओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर जैसे आधुनिक समाधान चाहिए.

ट्रैफिक से बेहाल बेंगलुरु डिप्टी CM को बच्चे सुना रहे खरी-खोटी जानें समाधान