जम्मू-कश्मीर: 46 घंटे में 9 बार आए भूकंप के झटके जानमाल का नुकसान नहीं

Earthquake News: बुधवार रात 11 बजकर 4 मिनट पर पहला भूकंप का झटका महसूस हुआ. इसके 48 मिनट बाद दूसरा झटका 11:52 मिनट पर महसूस किया गया. पहले की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही, जबकि दूसरे झटके की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे था.

जम्मू-कश्मीर: 46 घंटे में 9 बार आए भूकंप के झटके जानमाल का नुकसान नहीं
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir News) में बुधवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिपोर्ट के मुताबिक, कटरा से 62 किलोमीटर दूर 48 मिनट के अंतर पर 2 बार भूकंप के झटके (Earthquake) महसूस किए गए. रिक्टर स्केल में इनकी तीव्रता 3.2 रही. पिछले दो दिनों के भीतर राज्य में कुल 9 बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं. हालांकि, तीव्रता कम होने की वजह से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात 11 बजकर 4 मिनट पर पहला भूकंप का झटका महसूस हुआ. इसके 48 मिनट बाद दूसरा झटका 11:52 मिनट पर महसूस किया गया. पहले की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 रही, जबकि दूसरे झटके की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे था. वहीं, इससे पहले मंगलवार को राज्य में 6 भूकंप झटके महसूस किए गए. जिसमें तीन झटकों का केंद्र उधमपुर, तीन का डोडा जिला जबकि भूकंप के एक झटके का केंद्र किश्तवाड़ जिले में था. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.6 से 3.9 तक मापी गई. पिछले 3 दिन में जम्मू प्रांत के जिला डोडा जिला किश्तवाड़ और माता वैष्णो देवी के आधार शिविर कटरा में 9 बार भूकंप के झटके लगे हैं. जिसमें तीन बार सिर्फ कटरा में हल्के झटके महसूस किए गए. डोडा और किश्तवाड़ में छह बार भूकंप के हल्के झटके पिछले 3 दिन में महसूस किए गए हैं. आज फिर डोडा और किश्तवाड़ में भूकंप के हल्के झटके महसूस हुए हैं तो पिछले 3 दिन में कुल 10 बार भूकंप के झटके जम्मू प्रांत में अभी तक लग चुके हैं. (इनपुट-पवन) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Earthquake, Earthquake News, Earthquakes, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 07:04 IST