VIDEO: 11000 फीट! जहां उखड़ने लगती हैं इंसान की सांसें वहां क्यों गरजने लगीं मशीनें
पुंछ, जम्मू-कश्मीर: बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (BRO) ने 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित मुगल रोड ट्रैक से बर्फ हटाने का काम पूरा किया. यह रास्ता श्रीनगर को राजौरी और पुंछ से जोड़ता है और सर्दियों में बर्फ से ढक जाता है. BRO की टीम ने भारी बर्फबारी के बावजूद रोड क्लीयरेंस का काम पूरा किया, जिससे यातायात फिर से शुरू हो सकेगा.
