जिस हाइवे पर सायरस मिस्त्री की हुई थी मौत उस पर फिर हुआ एक्सीडेंट 5 की गई जान

गड्ढों के बाद फिर से हुई दुर्घटना के बाद अधिकारियों के उन दावों पर प्रश्न चिन्ह लग गया है जहां उन्होंने भारतीय जिला और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाल ही में 110 किलोमीटर लंबे राजमार्ग का निरीक्षण करने की बात कही थी.

जिस हाइवे पर सायरस मिस्त्री की हुई थी मौत उस पर फिर हुआ एक्सीडेंट 5 की गई जान
हाइलाइट्सदोनों दुर्घटनाएं महाराष्ट्र-गुजरात सीमा के पास तलासरी तालुका के आमगांव गांव के नजदीक घटित हुई हैंवाहन चालकों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के बाद हाईवे पर गड्ढे बन गए हैं इस दुर्घटना में कार चालक कुलदीप मौर्य, गुजरात के सूरत के रहने वाले वीरेन मिश्रा और उत्तर प्रदेश के टेंपो चालक श्रीकृष्ण मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई मुंबई. पालघर जिले में मंगलवार को मुंबई-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दो अलग-अलग हादसों में कुल पांच लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया. इस दर्दनाक हादसे के बाद वाहन चालकों ने दुर्घटनाओं के लिए गड्ढों से भरे हाईवे को जिम्मेदार ठहराया है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार तलासरी पुलिस ने बताया कि दोनों दुर्घटनाएं महाराष्ट्र-गुजरात सीमा के पास तलासरी तालुका के आमगांव गांव के नजदीक घटित हुई हैं. यह हाईवे टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस के दहानू तालुका के चरोटी में एक कार दुर्घटना में हुई मौत के बाद सुर्खियों में आया था. गड्ढों के बाद फिर से हुई दुर्घटना के बाद अधिकारियों के उन दावों पर प्रश्न चिन्ह लग गया है जहां उन्होंने भारतीय जिला और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाल ही में 110 किलोमीटर लंबे राजमार्ग का निरीक्षण करने की बात कही थी. वाहन चालकों के अनुसार पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के बाद हाईवे पर गड्ढे बन गए हैं जो रोजाना बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने आगे बताया कि मंगलवार तड़के मुंबई से गुजरात जा रही एक कार के चालक ने आमगांव गांव के पास वाहन का नियंत्रण खो दिया था जो डिवाइडर को पार कर दूसरी लेन से आ रहे एक टेम्पो से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार चालक कुलदीप मौर्य (32), गुजरात के सूरत के रहने वाले वीरेन मिश्रा (34) और उत्तर प्रदेश के टेंपो चालक श्रीकृष्ण मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पीछे की सीट पर बैठे राजेश देसाई और अजय देसाई को गंभीर चोटें आई हैं और उनका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के 12 घंटे से अधिक समय के बाद, गुजरात की ओर से आ रही एक और कार आमगांव के पास मुंबई की ओर से आ रहे टेंपो से टकरा गई थी जिसमें कार चालक द्वानिथ पटेल और उसके दोस्त राठौड़ की मौके पर ही मौत हो गई ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 09:47 IST