हाइलाइट्सअपने जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ेंगेइन चीतों की प्रजाति शिकारियों के चलते 1952 में देश से विलुप्त हो गई थीसर्वोच्च न्यायालय ने जनवरी 2020 में चीतों को वापस लाने के लिए दिया था अप्रूवल
नई दिल्ली. देश में विलुप्त होने के सत्तर साल बाद चीते एक बार फिर से भारतीय भूमि पर आने को तैयार हैं. 17 सितंबर को देश में आठ चीतों का स्वागत किया जायेगा है, जब एक विशेष समझौते के तहत नामीबिया से इन बिग कैट्स को भारत लाया जाएगा. 8 नामीबियाई जंगली चीतों, पांच मादा और तीन नर के साथ विंडहोक के होसे कुटाको अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से विशेष विमान उड़ान भरेगा. जिसके बाद अपने जन्मदिवस 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़ेंगे.
ANI द्वारा साझा किए गए वीडियो में इन चीतों की पहली झलक देखने को मिली है. वीडियो में दो स्वस्थ चीते हलके गुर्राते हुए दिख रहे हैं. इन चीतों की प्रजाति 1952 में देश से विलुप्त हो गई थी, जिसके बाद भारत ने देश के कई स्थानों पर चीतों को वापस लाने की प्रतिबद्धता जताई, जिसमें पहला मध्य प्रदेश स्थित कुनो राष्ट्रीय उद्यान था. कुनो राष्ट्रीय उद्यान में जानवरों के लिए सुविधाएं विकसित की गई हैं और साथ ही कर्मचारियों को भी बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया गया है. #WATCH | First look of Cheetahs that will be brought from Namibia to India on 17th September at KUNO National Park, in Madhya Pradesh pic.twitter.com/HOjexYWtE6
— ANI (@ANI) September 16, 2022
प्रोजेक्ट चीता को भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जनवरी 2020 में भारत में इनकी प्रजातियों को वापस लाने के लिए एक पायलट कार्यक्रम के रूप में अप्रूव किया गया था. जुलाई 2020 में, भारत और नामीबिया गणराज्य ने चीता के संरक्षण के लिए एक समझौते (MoU) पर हस्ताक्षर किए. प्रोजेक्ट चीता में नामीबिया की भागीदारी भी शामिल है. यह पहली बार है कि एक जंगली दक्षिणी अफ्रीकी चीता को भारत में, या एशिया में, या किसी अन्य महाद्वीप में लाया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 09:49 IST