Stock Market Opening : आज असमंजस में निवेशक बड़ी गिरावट के बाद बाजार में सुधार कहां लगा रहे दांव

भारतीय शेयर बाजार पिछले दो सत्र में 1,200 अंकों से ज्‍यादा की बढ़त बनाने के बाद आज दबाव में दिख रहा है. ग्‍लोबल मार्केट के निगेटिव सेंटिमेंट का असर आज घरेलू निवेशकों पर भी दिखा और कारोबार शुरू होते ही बिकवाली पर उतर आए. हालांकि, बाद में खरीदारी ने जोर पकड़ा और बाजार ने शुरुआती नुकसान की भरपाई कर ली.

Stock Market Opening : आज असमंजस में निवेशक बड़ी गिरावट के बाद बाजार में सुधार कहां लगा रहे दांव
हाइलाइट्ससेंसेक्‍स आज सुबह 216 अंकों की गिरावट के साथ 59,504 पर खुला.निफ्टी 50 अंकों के नुकसान के साथ 17,766 के स्‍तर पर खुला. निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 भी 0.4 फीसदी उछाल पर हैं. मुंबई. भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) पिछले दो कारोबारी सत्र में बड़ी छलांग लगाने के बाद आज दबाव में दिख रहा है. ग्‍लोबल मार्केट के निगेटिव सेंटिमेंट की वजह से निवेशक भी असमंजस में हैं और बिकवाली तो कभी खरीदारी की ओर भाग रहे हैं. सेंसेक्‍स आज सुबह 216 अंकों की गिरावट के साथ 59,504 पर खुला और ट्रेडिंग शुरू हुई, जबकि निफ्टी 50 अंकों के नुकसान के साथ 17,766 पर खुला और कारोबार की शुरुआत हुई. बाजार में बड़ी गिरावट के बावजूद निवेशकों ने मुनाफावसूली छोड़ दोबारा खरीदारी शुरू कर दी, जिससे शुरुआती गिरावट की काफी हद तक भरपाई हो गई और सेंसेक्‍स सुबह 9.27 बजे 37 अंकों के नुकसान के साथ 59,680 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी सिर्फ 13 अंक गिरकर 17,801 पर कारोबार करने लगा. ये भी पढ़ें – EPF, VPF और PPF में से किसमें निवेश करना है फायदेमंद? जानिए तीनों योजनाओं की खासियतें और खामियां यहां दिख रही बिकवाली निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Infosys, UPL, IndusInd Bank, TCS, HDFC जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की है, जिससे ये स्‍टॉक्‍स दबाव में आ गए और लगातार मुनाफावसूली की वजह से ये स्‍टॉक्‍स टॉप लूजर की श्रेणी में शामिल हो गए. हालांकि, Bajaj Auto, M&M, HUL, Nestle India और Coal India जैसी कंपनियों के शेयरों में आज जमकर खरीदारी हुई और ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में आ गए. सभी सेक्‍टर्स में उतार-चढ़ाव आज के कारोबार को अगर सेक्‍टरवार देखें तो सभी सेक्‍टर के शेयरों में उतार-चढ़ाव दिख रहा है. निफ्टी ऑटो, निफ्टी फार्मा, एफएमसीजी जैसे सेक्‍टर्स मामूली उछाल पर खुले हैं, जबकि निफ्टी बैंक और निफ्टी रियल्‍टी में आज दबाव दिख रहा है. आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्‍मॉलकैप 100 पर भी 0.4 फीसदी का उछाल दिख रहा है. यस बैंक के शेयरों में आज सुबह 4 फीसदी की तेजी देखी जा रही, क्‍योंकि बैंक ने करीब 48 हजार करोड़ रुपये के बैड लोन जेसी फ्लॉवर्स को बेचने का सौदा किया है. GPT Infraprojects के शेयरों ने भी आज 52 सप्‍ताह की ऊंचाई छू ली और इसके भाव 131 रुपये पर आ गए. एशियाई बाजारों में गिरावट एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजार आज सुबह नुकसान पर खुले और लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. सिंगापुर स्‍टॉक एक्‍सचेंज 0.36 फीसदी की गिरावट दिखी रही तो जापान का निक्‍केई 1.10 फीसदी के नुकसान पर कारोबार कर रहा है. ताइवान के शेयर बाजार में 0.31 फीसदी का नुकसान दिख रहा तो दक्षिण कोरिया का कॉस्‍पी 0.81 फीसदी गिरकर ट्रेडिंग कर रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Nifty50, Share marketFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 09:49 IST