जिसका डर था वही हुआ एक साथ बन रहे तीन तूफान 4 राज्यों में भारी आफत का अलर्ट

IMD Weather News Today: बंगाल की खाड़ी में बन रहा नया मौसम तंत्र तेजी से सक्रिय हो रहा है और आने वाले दिनों में यह बड़े चक्रवाती खतरे का रूप ले सकता है. उधर दक्षिण-पूर्व अरब सागर में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी टेंशन बढ़ा रहा है. इस कारण ने मौसम तेजी से बिगड़ने की आशंका है.

जिसका डर था वही हुआ एक साथ बन रहे तीन तूफान 4 राज्यों में भारी आफत का अलर्ट