सिंध और जीएम सैयद: जिसने पाकिस्तान बनाने की चिंगारी जलाई वो जीवन भर पछताया

सिंधुदेश की मांग करने वाले जिये सिंध मूवमेंट के संस्थापक जी.एम. सैयद ने विभाजन से पहले पाकिस्तान बनाने का प्रस्ताव पेश किया था. लेकिन पाकिस्तान बनने के बाद सिंधियों की स्थिति बदतर हो गई. हिंदू व्यवसायी पलायन कर गए और सिंधी मुसलमान शहरों में अल्पसंख्यक बन गए. जीवन भर जी.एम. सैयद पछताते रहे कि उन्होंने जिन्नाह का साथ देकर अपनी भूमि को खो दिया. आज भी उनके फैसले और भूल सिंध के लिए एक चेतावनी बनकर खड़ी हैं.

सिंध और जीएम सैयद: जिसने पाकिस्तान बनाने की चिंगारी जलाई वो जीवन भर पछताया