मेगा डिफेंस डील फाइनल GE से 113 इंजन लेगा HAL तेजस Mk1A को सुपरसोनिक रफ्तार!

HAL GE Deal For Tejas Mk1A: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अमेरिकी कंपनी GE Aerospace के साथ 113 जेट इंजनों की ऐतिहासिक डील पर हस्ताक्षर किए हैं, जो भारत के स्वदेशी तेजस Mk1A लड़ाकू विमानों में लगाए जाएंगे. F404-GE-IN20 इंजनों की डिलीवरी 2027 से शुरू होकर 2032 तक पूरी होगी. ₹62,370 करोड़ के इस सौदे से भारतीय वायुसेना को 97 नए तेजस जेट मिलेंगे.

मेगा डिफेंस डील फाइनल GE से 113 इंजन लेगा HAL तेजस Mk1A को सुपरसोनिक रफ्तार!