लोनार से लेकर रामगढ़ तक भारत की इन 4 झीलों का कनेक्शन सीधा अंतरिक्ष से है
भारत की चार विशिष्ट झीलें लोनार, रामगढ़, लूना और धाल अंतरिक्षीय टकरावों के जीता-जागता उदाहरण हैं। ये स्थल लाखों साल पहले उल्कापिंडों के टकराने से बने। यह दुर्लभ भूवैज्ञानिक घटना दर्शाती है कि कैसे ब्रह्मांडीय ऊर्जा ने पृथ्वी के परिदृश्य को स्थायी रूप से बदल दिया, जिससे ये अनूठी झीलें बनीं, जो विज्ञान और इतिहास का अद्भुत संगम हैं.