नीट यूजी पेपर लीक पर उठे 15 बड़े सवाल क्या NTA दे पाएगा जवाब
नीट यूजी पेपर लीक पर उठे 15 बड़े सवाल क्या NTA दे पाएगा जवाब
NEET UG 2024: नीट यूजी पेपर लीक हुआ या नहीं? अगर हुआ तो उससे कितने स्टूडेंट्स प्रभावित हुए?.. नीट यूजी परीक्षा को लेकर लोगों के मन में इस तरह के कई सवाल हैं. सुप्रीम कोर्ट भी अपनी सुनवाई में इनके जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहा है. इन्हीं के आधार पर नीट यूजी पेपर लीक पर फैसला सुनाया जा सकेगा.
नई दिल्ली (NEET UG 2024). एजुकेशन सेक्टर की बात करें तो इन दिनों एनटीए और नीट यूजी परीक्षा सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. नीट यूजी पेपर लीक स्कैम का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. नीट परीक्षार्थी, उनके अभिभावक, शिक्षक, अन्य स्टूडेंट्स, मीडिया, शिक्षाविद.. सभी की नजरें नीट यूजी पेपर लीक स्कैम पर हैं. यह तो साफ है कि नीट यूजी पेपर लीक हुआ था लेकिन उसकी इंटेंसिटी कितनी थी, फिल्हाल इसका पता लगाया जा रहा है.
नीट यूजी परीक्षा 05 मई को हुई थी. उसी दिन कई सेंटर्स से नीट यूजी पेपर लीक होने की शिकायत आई थी (NEET UG Paper Leak Scam). फिर 4 जून को नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आक्रोश में आ गए थे. कई परीक्षार्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में एनटीए के खिलाफ याचिका दायर की थी. कुछ स्टूडेंट्स नीट यूजी री टेस्ट के पक्ष में थे और कुछ अपने नंबरों से खुश थे. इस साल नीट यूजी रिजल्ट में 67 स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया रैंक 1 मिली थी और सबके संशय की सबसे बड़ी वजह यही थी.
NEET UG 2024 Controversy: नीट यूजी परीक्षा को लेकर पूछे गए सवाल
नीट यूजी पेपर लीक मामले की सुनवाई के बीच एनटीए प्रमुख सुबोध कुमार को हटाकर उनकी जगह पर प्रदीप कुमार जोशी को अध्यक्ष बना दिया गया. जानिए नीट यूजी 2024 परीक्षा को लेकर कौन-कौन से प्रमुख सवाल पूछे गए हैं-
1- सीबीआई की रिपोर्ट में क्या है? – एक याचिकाकर्ता ने सीबीआई की रिपोर्ट पर सवाल उठाया था. लेकिन कोर्ट ने इसका खुलासा करने से मना कर दिया क्योंकि इससे जांच प्रभावित हो सकती है.
2- क्या नीट यूजी पेपर लीक हुआ था? – सही मायने में अभी तक नीट यूजी पेपर लीक का स्तर पता नहीं लगाया जा सका है. नीट यूजी पेपर लीक हुआ था लेकिन उसका पैमाना क्या था, यह बहुत साफ नहीं है.
3- क्या नीट यूजी परीक्षा दोबारा होगी? – कोर्ट का कहना है कि 131 स्टूडेंट्स नीट यूजी री टेस्ट के पक्ष में हैं, जबकि 254 इसके खिलाफ भी हैं. नीट यूजी के जरिए 1 लाख 8 हजार सीटों पर एडमिशन मिलेगा.
यह भी पढ़ें- 10वीं के बाद पास करें ये परीक्षाएं, बन जाएगा करियर, नौकरी के लिए खुलेगा रास्ता
4- क्या IIT मद्रास की रिपोर्ट सही है? – IIT मद्रास की रिपोर्ट पर कई लोगों ने सवाल उठाए हैं. लेकिन कोर्ट ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा कि किसी संस्थान पर ऐसे उंगली नहीं उठाई जा सकती है.
5- क्या नीट यूजी सिलेबस कम हुआ है? – NTA ने कहा कि सिलेबस कम होने की वजह से नीट टॉपर्स की संख्या बढ़ी है. लेकिन विपक्षी वकील का कहना है कि कुछ चैप्टर कम हुए तो कुछ बढ़ाए भी गए.
6- 100 टॉपर्स कौन हैं? – सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए से 100 टॉपर्स की जानकारी मांगी है. इससे पता चलेगा कि ये किस सेंटर और शहर से हैं और इनमें कोई असामान्य तथ्य तो नहीं है.
7- ग्रेस मार्क्स क्यों वापस लिए गए? – नीट यूजी ग्रेस मार्क्स पर कई सवाल उठ रहे थे. लेकिन नीट यूजी री टेस्ट के बाद इन्हें वापस ले लिया गया है.
8- कितने स्टूडेंट्स ने सेंटर बदला? – NTA ने बताया कि स्टूडेंट्स अपना सेंटर नहीं चुन सकते हैं. यह सिस्टम जनरेटेड होता है. परीक्षा से 2 दिन पहले नीट यूजी सेंटर लिस्ट जारी की जाती है. क्या संदिग्ध छात्रों में से किसी ने अपना सेंटर बदला?
यह भी पढ़ें- नीट काउंसलिंग कब होगी? तैयार रखें डॉक्यूमेंट्स, तभी MBBS में मिलेगा एडमिशन
9- नीट यूजी रजिस्ट्रेशन विंडो फिर से क्यों खोली गई? – नीट यूजी रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट निकलने के बाद उसकी विंडो 2 दिन के लिए खोली गई थी. एनटीए ने कहा कि इस संबंध में कई अर्जियां आईं थीं. बता दें कि दोबारा विंडो खुलने पर कुल 15,094 स्टूडेंट्स ने फॉर्म भरा था और सेलेक्टेड स्टूडेंट्स में से कुल 44 इनमें से हैं. नए रजिस्ट्रेशन के 12 हजार कैंडिडेट असफल हुए.
10- क्या नीट यूजी पेपर सुरक्षित था? – नीट यूजी पेपर को कोरियर के जरिए 9 दिनों में 571 शहरों में पहुंचाया गया. ये पेपर SBI और केनरा बैंक भेजे गए थे.
11- क्या नीट यूजी पेपर वीडियो के जरिए लीक हुआ? – एनटीए का कहना है कि टेलीग्राम पर एडिटेड वीडियो लीक किया गया है. वहीं, विपक्ष का कहना है कि एडिटेड होने पर पता चल जाता है.
12- क्या नीट यूजी परीक्षा रद्द होगी? – कोर्ट का कहना है कि अगर बड़े पैमाने पर नीट यूजी पेपर लीक हुआ है, तभी उसे रद्द किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- IAS पूजा खेडकर मामले में बड़ा अपडेट, UPSC ने लिया एक्शन, दर्ज करवाई FIR
13- नीट यूजी पेपर लीक क्यों किया गया? – सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में सामने आया कि अगर पेपर कमाई के मकसद से लीक किया गया था तो कोई नेशनल लेवल पर गड़बड़ी नहीं करेगा.
14- 45 मिनट के अंदर पेपर सॉल्व कैसे हुआ? – नीट यूजी सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में है. ऐसे में सिर्फ 45 मिनट के अंदर इसे सॉल्व करके कैंडिडेट्स तक पहुंचना मुश्किल है. इस पर याचिकाकर्ता का कहना है कि 7 सॉल्वर थे और सबके हिस्से में 25-25 सवाल आए.
15- नीट यूजी पेपर लीक स्कैम पर फैसला कब आएगा? – नीट यूजी पेपर लीक स्कैम की अगली सुनवाई 22 जुलाई (सोमवार) को सुप्रीम कोर्ट में होगी. उम्मीद है कि इसी में फैसला आ जाएगा.
यह भी पढ़ें- टॉप कॉलेज में एडमिशन की जिद, 16 साल से दे रहे हैं परीक्षा, अब लिया बड़ा फैसला
Tags: Medical Education, NEET, Neet exam, Paper Leak, Supreme CourtFIRST PUBLISHED : July 20, 2024, 11:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed