IPL 2024 हर 13वीं गेंद पर लगा सिक्सर 2009 से दोगुने छक्के लगे बनेगा रिकॉर्ड

लखनऊ सुपरजायंट्स के क्रुणाल पंड्या ने IPL 2024 का हजारवां छक्का लगाया. उन्होंने यह छक्का सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की गेंद पर मारा. अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सबसे अधिक 35 छक्के लगाए हैं.

IPL 2024 हर 13वीं गेंद पर लगा सिक्सर 2009 से दोगुने छक्के लगे बनेगा रिकॉर्ड
नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में जिस अंदाज में छक्कों की बारिश देखने को मिली है, वह इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहले कभी नहीं हुई. अभी टूर्नामेंट में 57 मैच में ही हुए हैं, लेकिन छक्कों का आंकड़ा 1000 से पार कर गया है. लखनऊ सुपरजायंट्स के क्रुणाल पंड्या ने टूर्नामेंट का हजारवां छक्का लगाया. उन्होंने यह छक्का सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की गेंद पर मारा. अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में सबसे अधिक 35 छक्के लगाए हैं. आईपीएल में यह लगातार तीसरा साल है जब छक्कों की संख्या 1000 के पार गई है. आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी तो पहले सीजन में 622 छक्के लगे थे. क्रिकइंफो के मुताबिक इसके बाद 2009 में 509 और 2010 में 585 छक्के लगे. आईपीएल में यही दो साल (2009-10) ऐसे रहे जब छक्कों की संख्या 600 से कम रही. आईपीएल 2022 में पहली बार छक्कों की संख्या 1000 के पार गई. इस साल खेले गए 74 मैच में 1062 छक्के लगे. यानी औसतन हर 16वीं गेंद पर बैटर को छह रन मिले. साल 2023 में छक्कों की यह संख्या 1124 तक पहुंच गई. इस साल हर 15वीं गेंद पर एक छक्का लगा. साल 2024 नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. इस साल हर 13वीं गेंद पर छक्का लग रहा है. अगर यही औसत रहा 5-6 मैच बाद ही छक्कों की संख्या 1100 को पार कर जाएगी. चूंकि आईपीएल 2024 में हर मैच में औसतन 18 छक्के लग रहे हैं. इस लिहाज से माना जा रहा है कि इस बार टूर्नामेंट में छक्कों की संख्या 1300 पार कर जाएगी. Tags: Abhishek Sharma, Indian premier league, IPL, IPL 2024FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 15:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed