ये कैसे गरीब EWS कोटे से किया MBBS अब MD बनने के लिए दे दी 1 करोड़ फीस

EWS कोटे के लगभग 140 से अधिक उम्मीदवारों ने पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सों की सीटें मैनेजमेंट और एनआरआई कोटे से चुनी हैं, जिनकी फीस सालाना 25 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपये से भी अधिक है. ऐसे में बड़ा सवाल उठ रहा है कि जो छात्र खुद को आर्थिक रूप से कमजोर बताते हैं वे आखिर एमडी और एमएस जैसी डिग्री के लिए एक-एक करोड़ रुपये कैसे चुका रहे हैं?

ये कैसे गरीब EWS कोटे से किया MBBS अब MD बनने के लिए दे दी 1 करोड़ फीस