10000 साल बाद फटा ज्वालामुखी दिल्ली से कन्नूर तक उड़ानें रद्द DGCA अलर्ट

Ethiopian Volcano : एथियोपिया के हैउली गब्बी ज्वालामुखी के 10,000 साल बाद फूटने से राख का बादल 45,000 फीट ऊंचाई तक फैल गया और भारत की हवाई सीमाओं की ओर बढ़ रहा है. इंडिगो और अकासा एयर ने प्रभावित उड़ानें रद्द और डायवर्ट कर दी हैं. DGCA ने सभी एयरलाइंस को सुरक्षा दिशानिर्देश पालन, रूट समायोजन और इंजन निरीक्षण अनिवार्य करने के आदेश दिए हैं. राख हवाई यातायात के लिए गंभीर खतरा है.

10000 साल बाद फटा ज्वालामुखी दिल्ली से कन्नूर तक उड़ानें रद्द DGCA अलर्ट