प्रदूषण से फूली सांसें गुलेरिया बोले- बच्चों-बुजुर्गों को ना निकलने दें बाहर
Delhi Pollution Health Tips: दिल्ली–एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया है. पूर्व एम्स डायरेक्टर डॉ. रंदीप गुलरिया ने चेताया कि दिल, गुर्दे के मरीज, बुजुर्ग और बच्चे सबसे अधिक प्रभावित हैं. सांस लेने में कठिनाई, खांसी और रात को छाती टाइट होना आम समस्या बन गई है. प्रदूषण बढ़ने पर इमरजेंसी विज़िट में वृद्धि होती है. मास्क पहनें और अनावश्यक बाहर न निकलें.