कर्नाटक : चित्रदुर्ग मठ के प्रमुख पुजारी की अग्रिम जमानत पर कोर्ट में सुनवाई पॉक्सो एक्ट में दर्ज है मामला
कर्नाटक : चित्रदुर्ग मठ के प्रमुख पुजारी की अग्रिम जमानत पर कोर्ट में सुनवाई पॉक्सो एक्ट में दर्ज है मामला
accused chief pontiff of Murugha Math: कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिला अदालत में आज मुरुघ मठ के प्रमुख पुजारी शिवमूर्ति मुरघा शरानारू की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी. प्रमुख पुजारी सहित 5 लोगों के खिलाफ हाई स्कूल की लड़कियों के साथ यौन शोषण के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया.
हाइलाइट्सकर्नाटक का बेहद मशहूर मठ है चित्रदुर्ग स्थित मुरुघ मठमुरुघ मठ के पुजारी समेत 5 पर लगे हैं आरोप पिछले शनिवार को इन्हें गिरफ्तार किया गया था
नई दिल्ली. कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले की जिला अदालत आज प्रसिद्ध मुरुघ मठ के प्रमुख पुजारी पर लगे यौन शोषण मामले में अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई करेगी. मुरुघ मठ के प्रमुख पुजारी शिवमूर्ति मुरुघा शरानारू समेत 5 लोगों पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज है. पिछले सप्ताह जिला बाल संरक्षण इकाई के एक अधिकारी की शिकायत के आधार पर यहां नज्रबाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि हाई स्कूल की दो लड़कियों की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है जिसमें लड़कियों ने आरोप लगाया कि मुख्य पुजारी उनका कुछ सालों से यौन शोषण कर रहे थे जबकि कुछ अन्य इस काम में कथित रूप से सहयोग कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Court, Karnataka, Karnataka NewsFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 13:44 IST