मौसम: जम्मू- कश्मीर हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी दिल्ली में भी अगले कुछ दिनों में होगी अच्छी बरसात

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. दिल्ली में जुलाई में अच्छी मॉनसूनी बारिश हुई थी. जबकि अगस्त में कुछ खास बारिश नहीं हुई है.

मौसम: जम्मू- कश्मीर हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी दिल्ली में भी अगले कुछ दिनों में होगी अच्छी बरसात
हाइलाइट्समौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी25 अगस्त को जम्मू, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात होने की संभावनादिल्ली में 28 अगस्त के आसपास काफी तेज बारिश हो सकती है नई दिल्ली. भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department-IMD) के पूर्वानुमान के मुताबिक 25 अगस्त को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, झारखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, असम में अलग-अलग स्थानों पर बिजली के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अगले कुछ दिनों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. दिल्ली में जुलाई में अच्छी मॉनसूनी बारिश हुई थी. जबकि ​​अगस्त में कुछ खास बारिश नहीं हुई है. बहरहाल दिल्ली में अगले दो दिन तक बहुत हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम आमतौर पर सूखा ही रहेगा. हल्की बूंदाबांदी के साथ कुछ बादल छा सकते हैं. दिल्ली में 28 अगस्त के आसपास अच्छी बारिश होने की संभावना है. ये बारिश काफी तेज हो सकती है और कुछ दिनों तक लगातार जारी रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक कर्नाटक और केरल के तटों, लक्षद्वीप क्षेत्र, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बहुत तेज हवाएं चलने की संभावना है. पश्चिम-मध्य, पूर्व-मध्य अरब सागर और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम अरब सागर और दक्षिण श्रीलंका तट से दूर बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी में 45-55 किमी. से लेकर 65 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाओं को देखते हुए मछुआरों को इन समुद्रों में न जाने की सलाह दी गई है. बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू करने खुद मैदान में उतरे सीएम शिवराज, हवाई सर्वेक्षण के साथ ही हौंसला बढ़ाने बोट से पहुंचे मौसम विभाग के मुताबिक हवा के एक निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और उसके पड़ोस में स्थित है, जो संबंधित चक्रवाती परिसंचरण के साथ मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. जबकि एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी और पड़ोस के मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है. जिसके कारण इनसे सटे इलाकों में भारी बरसात हो सकती है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Delhi, Himachal pradesh, Imd, India Meteorological Department, Jammu kashmir, Monsoon, WeatherFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 07:34 IST