Jhansi: जानिए कैसे बलवंतनगर को मिला झांसी नाम पढ़ें बुंदेला राजा की झाईं सी की कहानी 

History Of Jhansi: झांसी शहर पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है,लेकिन इसे पहले बलवंत नगर कहा जाता था. जानें कैसे पड़ा झांसी नाम? क्‍या है बुंदेला राजा वीर सिंह जूदेव से संबंध?

Jhansi: जानिए कैसे बलवंतनगर को मिला झांसी नाम पढ़ें बुंदेला राजा की झाईं सी की कहानी 
रिपोर्ट-शाश्वत सिंह झांसी. यूपी का झांसी शहर पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखता है. शहरवासियों के लिए यह उनकी आन, बान, शान है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शहर को इसका नाम कैसे मिला? कैसे इसे झांसी कहा जाने लगा? कैसे बलवंत नगर का नाम झांसी पड़ गया? आज इन सभी सवालों के जवाब NEWS 18 LOCAL आपके लिए लेकर आया है. झांसी का नाम बदलने के पीछे का इतिहास एक शाब्दिक अपभ्रंश में छुपा है. बुंदेली भाषा में बोला गया एक शब्द आज शहर का नाम बन गया है. बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में आचार्य और इतिहासविद प्रोफेसर मुन्ना तिवारी ने बताया कि बुंदेला राजा वीर सिंह जूदेव बंगरा पहाड़ी पर एक किले का निर्माण करवा रहे थे. उस समय उनकी पत्नी ने कहा कि वह किला दिखाइए जो आप बनवा रहे हैं. राजा ने उन्हें एक झरोखे से किला दिखाते हुए बुंदेली भाषा में कहा कि वह जो “झाईं सी” दिख रही है, वही हमारा नया किला है. हिंदी में जिसे “झलक सी” कहा जाता है, उसे ही बुंदेली में “झाईं सी” कहा जाता है. राजा वीर सिंह जूदेव द्वारा बोला गया यह “झाईं सी” शब्द ही कालांतर में अपभ्रंश होते हुए “झांसी” हो गया. झांसी की है दुनिया में एक अलग पहचान दरअसल, बुंदेला राजा वीर सिंह जूदेव ने पहले बंगरा पहाड़ी पर एक किला बनाया जिसे वर्तमान में ओरछा का किला कहा जाता है. इसके बाद उन्होंने एक शहर बसाना शुरू किया जो बलवंत नगर के नाम से जाना जाता था. उसी शहर में उन्होंने एक और किला बनवाया था. इसी किले को दिखाते हुए उन्होंने “झाईं सी” कहा था. बाद में बलवंत नगर का नाम झांसी हो गया और उस किले को झांसी का किला कहा जाने लगा. इस किले को पहले बुंदेला, फिर चंदेल और उसके बाद मराठा शासकों ने संभाला. रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान के बाद अंग्रेजों ने इस किले पर कब्जा कर लिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jhansi newsFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 10:14 IST