सिर्फ एक वैक्सीन स्वाइन फ्लू सहित चार फ्लू से बचाएगी जानें टीके का नाम

4 in 1 flu vaccination:इस मौसम में स्वाइन फ्लू की समस्या बढ़ जाती है. स्वाइन फ्लू के अलावा भी कई तरह के फ्लू का सामना इन दिनों लोगों को करना पड़ता है लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक स्वाइन फ्लू सहित चार फ्लू को एक वैक्सीन से ही रोका जा सकता है.

सिर्फ एक वैक्सीन स्वाइन फ्लू सहित चार फ्लू से बचाएगी जानें टीके का नाम
हाइलाइट्ससंक्रमित व्यक्ति से खांसने, छींकने, बात करने से यह बीमारी फैलती हैस्वाइन फ्लू बीमारी मौसमी फ्लू के रूप में फैल रहा है2009 में पहली बार स्वाइन फ्लू इंसानों में पाया गया था नई दिल्ली. 2009 में पहली बार स्वाइन फ्लू इंसानों में पाया गया था. तब से लेकर यह बीमारी मौसमी फ्लू के रूप में फैल रहा है. इस मौसम में यह सबसे ज्यादा फैलती है. हाल के रिपोर्ट इस बात के संकेत मिले हैं कि पूरे भारत के शहरों में स्वाइन फ्लू (H1N1)के मामलों में वृद्धि हो रही है. स्वाइन फ्लू (H1N1)एक संक्रामक बीमारी है और संक्रमित व्यक्ति से खांसने, छींकने, बात करने या यहां तक कि दूषित वस्तुओं या सतहों को छूने से फैलती है. स्वाइन फ्लू के अलावा भी कुछ फ्लू इस मौसम में लोगों को परेशान करते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक वैक्सीनेशन से इन फ्लू से बचा जा सकता है. हर साल लेने वाला टीका टीओआई की खबर में इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स में सलाहकार बाल रोग विशेषज्ञ डॉ उपेंद्र किंजवाडेकर ने कहा, स्वाइन फ्लू बीमारी की संक्रामक प्रकृति और गंभीरता के बावजूद टीकाकरण के माध्यम से इसे रोका जा सकता है. इसके लिए बाजार में 4in1 वैक्सीन उपलब्ध है. फ्लू की यह वैक्सीन H1N1 सहित 4 अलग-अलग फ्लू स्ट्रेन से बचाव करती है. फ्लू का टीकाकरण शरीर के लिए बेहद सहज है और बाल रोग विशेषज्ञों द्वारा 6 महीने से 5 वर्ष की आयु तक के बच्चों के लिए वार्षिक टीकाकरण के रूप में अनुशंसित किया जाता है. एसोसिएशन ऑफ फिजिशियन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ अंगम बोरा ने कहा, स्वाइन फ्लू को फैलने से रोकने के लिए सबसे बेहतर तरीका है खुद औप अपने परिवार के लिए टीकाकरण. उन्होंने कहा, मैंने खुद इस वैक्सीन को ली है और पिछले 20 साल से अपनों को लेने की सलाह देता हूं. जिन लोगों को फ्लू का ज्यादा जोखिम है, उन्हें यह वैक्सीन जरूर लेनी चाहिए. इन लोगों में फ्लू का जोखिम ज्यादा 5 वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम 7 गुना अधिक हो सकता है गर्भवती महिलाओं को अस्पताल में भर्ती होने का 7 गुना अधिक जोखिम रहता है डायबीटिज वाले वयस्कों को अस्पताल में भर्ती होने का 3 गुना अधिक जोखिम हो सकता है अस्थमा के रोगियों में फ्लू के कारण गंभीर बीमारी का खतरा 4 गुना अधिक हो सकता है 65 वर्ष से अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को अस्पताल में भर्ती होने का 2.5 गुना अधिक जोखिम हो सकता है फ्लू के लक्षण क्या हैं बुखार और ठंड लगना खांसी और गले में खराश बहती/भरी हुई नाक सिरदर्द और शरीर में दर्द दस्त और थकान ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Health, Swine flu, VaccineFIRST PUBLISHED : August 10, 2022, 10:13 IST