सांपों के पास होती है दैवीय शक्ति! असली आयु को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

सांपों को लेकर सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर तरह-तरह के भ्रम फैलाए जा रहे हैं. एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि किंग कोबरा, करैत, गेहुअन, रसैल वाइपर और सॉ-स्केल्ड वाइपर जैसे सांपों की आयु क्या होती है और ये सांप कितने साल तक जिंदा रह सकते हैं. पढ़ें यह रिपोर्ट

सांपों के पास होती है दैवीय शक्ति! असली आयु को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
Snake News: सांपों को लेकर आपके मन में कई तरह के सवाल उठते रहते हैं. जैसे, एक सांप की औसत आयु कितने साल की होती है? सांप की कुदरती मौत आने पर क्या-क्या लक्षण दिखाई देने लगते हैं? क्या सांप अपनी इच्छा से मरता है? पिछले कुछ दिनों से किंग कोबरा, करैत और गेहुअन जैसे सांपों की उम्र और इससी जुड़ी जानकारियों को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाए जा रहे हैं. खासकर, सांपों की उम्र को लेकर सही जानकारी नहीं दी जा रही है. लेकिन, सोशल मीडिया पर चल रहे रील और मीम से बिल्कुल अलग एक्सपर्ट्स अपनी राय दे रहे हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सांप की भी जवानी और बुढा़पा आता है. सांप को भी अंतिम समय में अपनी मौत के संकेत मिलने लगते हैं. हलांकि, वन्यजीप से जुड़े वैज्ञानिक, डॉक्टर और प्रोफेसर सांपों की उम्र और कुदरती मौत को लेकर अलग-अलग राय रखते हैं. क्योंकि, भारतीय सांपों के लेकर अभी तक कोई ठोस रिसर्च सामने नहीं आया है. सांप की उम्र के बारे में जान लें दिल्ली यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंटल स्टडीज के प्रोफेसर गौरव बरहदिया कहते हैं, ‘हर सांप की आयु अलग-अलग होती है. कुछ का कम होता है तो कुछ का ज्यादा. लेकिन, ये अभी तक डॉक्यूमेंटेड नहीं है. खासकर भारतीय सांपों पर अभी तक बिल्कुल भी आप नहीं कह सकते हैं कि इनकी सही उम्र क्या है? इन पर लॉन्ग टर्म मॉनिटरिंग की जरूरत है.’ सांप की लंबी उम्र नहीं होती है-एक्सपर्ट्स गौरव कहते हैं, ‘वैसे 16, 18, 20 और 70 साल तक सापों की आयु होती है. अलग-अलग सांप अलग-अलग आयु वर्ग के होते हैं. ये कहना है कि सांप 100 साल , 200 साल या 300 साल पुराना है. मेरे विचार से गलत होगा. क्योंकि, आपस में ही लड़ाई कर सांप मर रहे हैं, पक्षी खा जाते हैं. कोबरा और करैत जैसे सांपों को सांप ही भोजन है और इन्हीं सांपों को खाते हैं.ऐसे में इतना जीवित रहना ठीक तर्क नहीं लग रहा है.’ जानें सांप के जीने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सांपों पर अध्ययन करने वाले शुभम सिंह कहते हैं, ‘देखिए, ‘आजतक सांप का जो जीवित रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है वह 35 साल है. इनको शिकारी ही खा जाता है. इसलिए इनकी जल्दी मौत हो जाती है. विषैले सांप छोटे विषैले सांप को खा जाते हैं. जैसे कोबरा कोबरा को ही खा जाते हैं. वैसे एक सांप की आयु अधिकतम 15 और कम से कम 8 औसत माना जाता है. सांप अगर बूढ़ा हो जाता है तो उसके दांत कमजोर हो जाते हैं. वह अपने आपको हाइबरनेशन यानी चीरनिद्रा में डाल लेता है. धीरे-धीर सांप की स्लो डेथ हो जाती है.’ शुभम सिंह आगे कहते हैं, ‘वैसे, गर्मियों के सीजन में सांप को गर्मी लगती है. इससे इनका मेटाबॉलिज्म हाई रहता है. इससे न इनको भूख लगती है और खाना खाते हैं. ये कोल्ड बल्डेड एनिमल होते हैं. गर्मियों में ब्लड के अंदर यूरिया कम कर देते हैं. एक जगह पर छह महीने तक बैठे रहते हैं. छह महीने बाद ये फिर निकलते हैं. किंग कोबरा की उम्र अधिक से अधिक 20 साल होती है.’ ये सांप रेंगता नहीं, 360 डिग्री में लगाता है छलांग… जद में आने से बड़े-बड़े के उड़ जाते हैं होश वहीं, वन्यजीवों के संरक्षण पर काम करने वाली अंबिका शुल्का कहती हैं, ‘सांपों के साथ क्रूरता नहीं करनी चाहिए. सांप खुद डरपोक जीव होते हैं. सांप पारिस्थितिकी तंत्र के संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं. सांप चूहों, स्लग, ग्रब, कीड़े, और दूसरे कीटों का शिकार करते हैं. सांपों से कई दवाएं बनती हैं. सांप के जहर से ही सांप-विरोधी विष बनता है, जो सांप के काटने का इलाज करता है. सांपों के जहर का इस्तेमाल घोड़ों और भेड़ों में भी किया जाता है.’ कुलमिलाकर सांप के उम्र के बारे सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है. इस पर अभी रिसर्च चल रहा है. वैसे सांप की उम्र, उसके खानपान, जेनेटिक्स, और पारिस्थितिकी पर निर्भर करती है. सांपों की औसत उम्र तकरबीन 7-8 साल से 15-20 साल होती है, लेकिन कुछ प्रजातियों के सांप 20 से 30 साल तक भी जीवित रह सकते हैं. Tags: Cobra snake, Wild animalsFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 17:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed