गुजराती शख्स ने लगाया ऐसा दिमाग US जाने के लिए बन गया हिंदू से मुसलमान फिर
अमेरिका जाने की चाहत में गुजरात के एक शख्स ने ऐसा दिमाग लगाया, जिससे हर कोई हैरान है. वह हिन्दू से मुसलमान बन गया और अपना नाम भी बदल गया, लेकिन उसकी यह चल नाकाम रही. भारत में लैंड करने के बाद एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उसका पासपोर्ट देखा तो हैरान रह गए.
