अरुंधती रॉय की मां और मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता मैरी रॉय का निधन
अरुंधती रॉय की मां और मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता मैरी रॉय का निधन
RIP Mary Roy: प्रख्यात शिक्षाविद तथा सामाजिक कार्यकर्ता मैरी रॉय का गुरुवार को निधन हो गया. केरल के कोट्टयम में पल्लीकूदम स्कूल की शुरुआत करने वाली मैरी रॉय ने सीरिया में महिलाओं के अधिकार को लेकर लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी थी.
कोट्टयम (केरल). प्रख्यात शिक्षाविद तथा सामाजिक कार्यकर्ता मैरी रॉय का गुरुवार को निधन हो गया. वह 89 वर्ष की थीं. उनके पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. रॉय की कानूनी लड़ाई ने सीरियाई ईसाई महिलाओं को पैतृक संपत्ति में बराबरी का अधिकार दिलाया था.
मैरी रॉय लेखिका और मैन बुकर पुरस्कार विजेता अरुंधति रॉय की मां थीं. उन्हें केरल के कोट्टयम के समीप मशहूर पल्लीकूदम स्कूल की संस्थापक के तौर पर भी जाना जाता है. 1933 में जन्मीं मैरी रॉय के बेटे का नाम ललित रॉय है. मैरी रॉय का परिवार शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ा रहा है. उनके पिता का नाम पीवी आइजेक था, जो कीट विज्ञानी थे. उनके दादा जॉन कुरियन ने कोट्टयम जिले में पहले स्कूल की शुरुआत की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Kerala NewsFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 13:32 IST