Rajasthan: बारिश ने लगाया ब्रेक तो तापमापी पारा 3-4 डिग्री उछला पढ़ें ताजा पूर्वानुमान

Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में बारिश का दौर थमते ही पारा चढ़ना (Temperature rised) शुरू हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में फिलहाल कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं होने के कारण आगामी एक सप्ताह तक बारिश (Rain) के आसार नहीं हैं. आगामी एक सप्ताह तक राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. पढ़ें आईएमडी का ताजा पूर्वानुमान.

Rajasthan: बारिश ने लगाया ब्रेक तो तापमापी पारा 3-4 डिग्री उछला पढ़ें ताजा पूर्वानुमान
जयपुर. भारी बारिश के दौर से गुजरे राजस्थान में फिलहाल मानसून (Monsoon) के सक्रिय होने के आसार नहीं है. राजस्थान में बारिश की गतिविधियां कम होते ही पारे में बढ़ोतरी (Temperature rised) का दौर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग के अनुसार अधिकांश जिलों के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. कई इलाकों में पारा सामान्य से 3 से 4 डिग्री ज्यादा बना हुआ है. बारिश नहीं होने और पारे में बढ़ोतरी के चलते लोगों को गर्मी का अहसास हो रहा है. राजस्थान में फिलहाल पश्चिमी हवाओं का दौर चल रहा है. इसके चलते अगले एक सप्ताह बारिश की गतिविधियों पर लगभग ब्रेक लगा रहेगा. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह में प्रदेश के इक्का-दुक्का इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार जताये हैं. मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में राज्य के अधिकांश स्थानों पर पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं. इसके अलावा मानसून ट्रफ लाइन भी अपने सामान्य अवस्था से काफी उत्तर में स्थित है. उन्होंने बताया कि हाल फिलहाल राजस्थान में कोई भी सिस्टम सक्रिय नहीं हो रहा है. इसके कारण से आगामी पांच-छह दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश भागों में मानसून गतिविधियां कमजोर रहने की प्रबल संभावना है. कोटा और उदयपुर संभाग में हो सकती है हल्की बारिश उन्होंने बताया कि इस दौरान पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की हो सकती है. जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के साथ ही एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश स्थानों पर आगामी 4-5 दिनों के दौरान मौसम मुख्यतः शुष्क रहने के आसार हैं. 2 सितंबर को छिटपुट स्थानों पर हल्की बारिश संभव है. अब तक सामान्य से 45 फीसदी ज्यादा हो चुकी है बारिश बारिश की गतिविधियां के कमजोर पड़ने के बावजूद राजस्थान में स्थितियां अनुकुल बनी हुई हैं. मौसम विभाग के अनुसार अगस्त माह के अंत तक प्रदेश में सामान्य से 45 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. हालांकि प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद भी चार जिलों में सामान्य से कम बारिश की स्थिति बनी हुई है. अलवर में सामान्य से 2 फीसदी, भरतपुर में सामान्य से 16, झुंझुनूं में सामान्य से 4 और करौली में सामान्य से 8 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Jaipur news, Monsoon Update, Rajasthan news, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 13:29 IST