दक्षिण भारतीय भी बोल सकते हैं अच्छी हिंदी कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव पर शशि थरूर ने क्यों कही ये बात
दक्षिण भारतीय भी बोल सकते हैं अच्छी हिंदी कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव पर शशि थरूर ने क्यों कही ये बात
Congress Leader Shashi Tharoor: तिरुवंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि अगर हिंदी भाषी क्षेत्र से कोई व्यक्ति कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहता है तो उसे चुनाव लड़ना चाहिए. लेकिन जरूरी है कि वह भारतीय हो. चूंकि भारत में जन्मे सभी लोग भारतीय हैं और दक्षिण भारत से आने वाले लोग भी अच्छी हिंदी बोल सकते हैं.
हाइलाइट्स'हिंदी भाषी क्षेत्र से कोई व्यक्ति कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहता है तो उसे चुनाव लड़ना चाहिए'दक्षिण भारत से आने वाले लोग भी अच्छी हिंदी बोल सकते हैं- शशि थरूर
नई दिल्ली: कांग्रेस में लंबे वक्त से अटके हुए अध्यक्ष पद के चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं और इसके लिए कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं. इस बीच तिरुवंतपुरम से पार्टी सांसद शशि थरूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर हिंदी भाषी क्षेत्र से कोई व्यक्ति कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहता है तो उसे चुनाव लड़ना चाहिए. लेकिन जरूरी है कि वह भारतीय हो. चूंकि भारत में जन्मे सभी लोग भारतीय हैं और दक्षिण भारत से आने वाले लोग भी अच्छी हिंदी बोल सकते हैं.
शशि थरूर बोले कि कांग्रेस पार्टी किसी एक व्यक्ति से संबंध नहीं रखती है और अध्यक्ष पद चुनाव के फैसले से पार्टी के आंतरिक लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी. उन्होंने साफ किया कि वह पार्टी की सदस्यता नहीं छोड़ेंगे, चाहे आगे जो भी समीकरण बनें.
कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ना चाहते हैं थरूर- सूत्र
दरअसल समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया था कि शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर चुनाव लड़ने की संभावनाएं तलाश रहे हैं. लेकिन उन्होंने इस पर अंतिम फैसला नहीं किया है. सूत्रों ने बताया कि थरूर ने अभी अपना मन नहीं बनाया है, हालांकि वह जल्द ही इस पर निर्णय कर सकते हैं.
वहीं इससे पहले कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी, शशि थरूर और कार्ति चिदंबरम ने पार्टी अध्यक्ष के चुनाव से जुड़ी निर्वाचक मंडल (डेलीगेट) की सूची सार्वजनिक नहीं किये जाने पर सवाल खड़े किए थे और कहा था कि चुनाव से संबंधित पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी होनी चाहिए.
मलयालम दैनिक अखबार मातृभूमि में शशि थरूर के लेख में उन्होंने ‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष’ चुनाव कराने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की दर्जन भर सीटों के लिए भी पार्टी को चुनाव की घोषणा करनी चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 2020 में पत्र लिखकर संगठनात्मक सुधारों की मांग करने वाले 23 नेताओं के समूह में शामिल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Congress President, SHASHI THAROORFIRST PUBLISHED : September 01, 2022, 13:17 IST