क्‍या कमला हैर‍िस बनेंगी अमेर‍िका की राष्‍ट्रपत‍ि बाइडन ने की भव‍िष्‍यवाणी

खुद की उम्‍मीदवारी पर उठ रहे सवालों के बीच अमेर‍िकी राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन ने एक ऐसी भव‍िष्‍यवाणी कर दी है, जिससे कमला हैर‍िस के अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि बनने को लेकर अटकलें लगने लगी हैं. बता दें क‍ि बाइडन की पार्टी ही उनसे अपील कर रही है क‍ि वे कैंडिडेट न बनें.

क्‍या कमला हैर‍िस बनेंगी अमेर‍िका की राष्‍ट्रपत‍ि बाइडन ने की भव‍िष्‍यवाणी
क्‍या भारतीय मूल की कमला हैर‍िस अमेर‍िका की राष्‍ट्रपत‍ि बनने जा रही हैं? चौंक‍िए मत. यह सवाल इसलिए क्‍योंक‍ि राष्‍ट्रपत‍ि जो बाइडन ने खुले मंच से एक ऐसा ऐलान कर दिया, जिससे ये अटकलें लगाई जा रही हैं. बाइडन की पार्टी में बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो नहीं चाहते क‍ि वो राष्‍ट्रपत‍ि पद के उम्‍मीदवार बनें. उन पर काफी दबाव बनाया जा रहा है क‍ि खुद इस बात का ऐलान कर दें. लेकिन अब तक ट्रंप झुकने को तैयार नहीं थे. मगर मंगलवार को एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ कलर्ड पीपल (NAACP) की बैठक को संबोध‍ित करते हुए उन्‍होंने कमला हैर‍िस के राष्‍ट्रपत‍ि बनने की भव‍िष्‍यवाणी कर डाली. एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ कलर्ड पीपल की बैठक में बाइडन ने कहा क‍ि कमला हैरिस संयुक्त राज्य अमेरिका की राष्ट्रपति हो सकती हैं. बाइडन ने कमला हैर‍िस की तारीफ करते हुए लोगों से कहा, मित्रों, मैं जानता हूं कि एक अश्वेत व्यक्ति की जॉब क्या होती है, यह संयुक्त राज्य अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं.” दरअसल, कमला हैर‍िस अमेर‍िका की पहली अश्वेत मह‍िला उपराष्‍ट्रपत‍ि हैं. चार साल पहले जब वो चुनी गई थीं, तब उन्‍होंने एक नया इतिहास रचा था. US Elections 2024: ट्रंप जीतें या बाइडन, भारत की तो बल्‍ले-बल्‍ले! जानें क्‍या है ‘डबल इंडिया कनेक्‍शन’ तो सबसे उपयुक्‍त कैंड‍िडेट होंगी बाइडन ने 59 साल की कमला हैर‍िस की जमकर तारीफ की. कहा, वह न केवल एक महान उपराष्‍ट्रपत‍ि हैं, बल्‍कि अमेर‍िका की राष्‍ट्रपत‍ि भी बन सकती हैं. अगर अमेर‍िका के राष्‍ट्रपत‍ि रिटायर होने का फैसला लेते हैं तो हैर‍िस उनकी जगह लेने के ल‍िए सबसे उपयुक्‍त हैं. बाइडन के इस बयान से अटकलें लगाई जा रही हैं क‍ि अगर उन्‍होंने अपनी उम्‍मीदवारी का मोह छोड़ा, तो हो सकता है क‍ि कमला हैर‍िस के नाम का ऐलान कर दिया जाए. अगर ऐसा हुआ तो भारत के ल‍िए भी यह गर्व का पल होगा. अश्वेत मतदाताओं को लुभाने की कोश‍िश दरअसल, बाइडन ने “ब्लैक जॉब्स” शब्‍द का इसल‍िए भी इस्‍तेमाल क‍िया, क्‍योंक‍ि कुछ दिनों पहले ही डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस शब्‍द का मजाक उड़ाया था. इस मौके पर बाइडन ने अमेर‍िका के पहले अश्वेत राष्‍ट्रपत‍ि बराक ओबामा और सुप्रीम कोर्ट में पहली अश्वेत मह‍िला जज केतनजी ब्राउन जैक्सन की नियुक्‍त‍ि का भी जिक्र किया. बाइडन अश्वेत मतदाताओं को लुभाने के ल‍िए इस तरह के बयान दे रहे हैं. यही मतदाता उनकी पार्टी के प्रमुख वोटर रहे हैं. यही वजह है क‍ि बाइडन की पार्टी हिस्पैनिक अमेरिकियों से भी संपर्क कर रही है और अपने ल‍िए समर्थन मांग रही है. Tags: Joe Biden, Kamala Harris, US electionsFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 23:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed