छात्रा पर आया टीचर का दिल मंत्री ने किया सस्पेंड फिर कहानी में आ गया ट्वीस्ट
छात्रा पर आया टीचर का दिल मंत्री ने किया सस्पेंड फिर कहानी में आ गया ट्वीस्ट
Rajsamand News: राजसमंद जिले में एक टीचर और 12वीं कक्षा की छात्रा के प्रेम कहानी ने शिक्षा विभाग में भूचाल ला दिया. ग्रामीण जहां टीचर पर छात्रा को भगा ले जाने का आरोप लगा रहे थे. वहीं छात्रा ने एसपी के सामने पेश होकर टीचर के संग लिव इन रिलेशन में रहने की इच्छा जता दी.
राजसमंद. राजस्थान के रामसमंद जिले के आमेट उपखंड में एक टीचर और उसकी ही स्कूल की 12वीं की छात्रा के प्यार की कहानी ने बवाल मचा दिया. यह बवाल इतना बढ़ा कि इसकी शिकायत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंच गई. इस पर टीचर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया. उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गए हैं. लेकिन बाद में शाम होते-होते इस कहानी में नया ट्वीस्ट आ गया. इसी टीचर के खिलाफ उसकी ही स्कूल की दसवीं कक्षा की नाबालिग लड़की ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया. इस प्रकरण में तीन अन्य शिक्षकों को भी स्कूल से हटाकर एपीओ कर दिया गया है.
पुलिस के अनुसार मामला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौवड़ा से जुड़ा हुआ है. मंगलवार को स्कूल के टीचर इंद्रजीत सिंह पर 12वीं की छात्रा को भगाने का आरोप लगा. उसके बाद इस मसले को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीण दौवड़ा स्कूल पर जमा हो गए. उन्होंने स्कूल की तालाबंदी कर दी और वहां जमकर प्रदर्शन किया. इसकी सूचना पर पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से समझाइश की कोशिश की.
छात्रा टीचर के साथ पहुंच गई एसपी ऑफिस
दोपहर में छात्रा को भगाकर ले जाने के मामले में नया मोड़ आ गया. स्कूल में हुए हंगामे के बाद टीचर इंद्रजीत सिंह और छात्रा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और लिव इन रिलेशन में रहने के लिए हाई कोर्ट का आदेश बताकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र पारीक ने बताया कि छात्रा रिपोर्ट लेकर एसपी कार्यालय में पेश हुई. उसमें हाई कोर्ट का आदेश बताकर पुलिस से प्रोटेक्शन की मांगा गया. पुलिस परिवाद में शामिल तथ्यों के अनुरूप नियमानुसार कार्रवाई कर रही है. यह छात्रा 18 साल 1 महीने की है और वह शादीशुदा है.
मंत्री मदन दिलावर ने दिए टीचर को सस्पेंड करने के निर्देश
इस बीच इस पूरे प्रकरण की जानकारी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पास पहुंच गई. शिक्षा मंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने अधिकारियों को टीचर को निलंबित करने के निर्देश दे दिए. इस पर शिक्षा विभाग ने नैतिक आचरण के आधार पर आरोपी शिक्षक इंद्रजीत सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने निलंबन के आदेश जारी किए. निलंबन काल में आरोपी शिक्षक इंद्रजीत सिंह का मुख्यालय खैराबाद कोटा रखा गया है.
टीचर के खिलाफ दसवीं की छात्रा ने दर्ज कराया केस
यह मामला यहीं नहीं थमा और रात को इसमें एक और नया मोड़ आ गया. स्कूल की 10वीं की एक छात्रा ने टीचर इन्द्रजीत सिंह के खिलाफ आमेट थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया. छात्रा ने अपनी रिपोर्ट में टीचर इन्द्रजीत सिंह के खिलाफ अश्लील हरकतें करने और अनैतिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का मामला दर्ज कराया. इसके लिए यह छात्रा देर शाम अपने परिजनों के साथ एसपी ऑफिस पहुंची थी. पुलिस ने टीचर के खिलाफ पोक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
तीन टीचर्स को किया गया है एपीओ
यह बखेड़ा इतना बढ़ा कि विभाग ने इस मामले तीन शिक्षकों की लापरवाही मानते हुए उनको एपीओ कर दिया. एपीओ किए गए टीचर्स में गोपीलाल रेगर, गुरप्रीत सिंह और धर्मवीर सिंह शामिल हैं. सुबह ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान इन तीनों शिक्षकों को भी स्कूल से हटाने की मांग की थी. इस पर देर शाम CBEO नरेन्द्र सिह चुंडावत ने उनके एपीओ के आदेश जारी कर दिए. बहरहाल पुलिस ने टीचर को डिटेन कर रखा है. टीचर के साथ लिव इन में रहने वाली छात्रा पुलिस कस्टडी में है. उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है.
Tags: Love Story, Madan Dilawar, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 16:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed