देहरादून के ट्रैफिक को अनोखे अंदाज में कंट्रोल करता है यह कूल पुलिसकर्मी VIDEO वायरल

जोगेंद्र कुमार ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में कहा कि ड्यूटी तो सबको करनी पड़ती है. कोई हंसकर करता है, तो कोई रो कर करता है. काम को मजे के साथ करना चाहिए, इसलिए मैं धूप हो, या बरसात हो अपनी ड्यूटी हंसते हुए करता हूं. लोगों के चेहरे पर मुझे देखकर जो मुस्कुराहट आती है, उससे मुझे बहुत अच्छा लगता है

देहरादून के ट्रैफिक को अनोखे अंदाज में कंट्रोल करता है यह कूल पुलिसकर्मी VIDEO वायरल
हिना आज़मी देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान हर मौसम, हर हालात में काम करते हैं. कई बार इंसान को ऐसे माहौल में तनाव हो जाता है, लेकिन होमगार्ड जवान जोगेंद्र कुमार ने इसका समाधान ढूंढ लिया है. ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान वो स्ट्रेस फ्री रहते हैं, लोगों के चेहरे पर भी उन्हें देखकर मुस्कान आ जाती है. इसकी वजह है उनके ट्रैफिक कंट्रोल करने का अनोखा अंदाज. चेहरे पर मुस्कान लिए जोगेंद्र आने-जाने वाली हर गाड़ी को संकेत देने के साथ-साथ बढ़िया डांस करते हैं. जोगेंद्र के इस अंदाज के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने उनकी तारीफ की है. उत्तराखंड के इस होमगार्ड जवान का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. डीजीपी अशोक कुमार ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया है. यह होमगार्ड जवान कोई और नहीं बल्कि देहरादून के जोगेंद्र कुमार हैं, जो अपनी ड्यूटी को आनंद के साथ करते हैं. देहरादून की ईसी रोड पर होटल सिटी हार्ट के नजदीक चौक पर जोगेंद्र कुमार अपनी मुस्कान के साथ आने-जाने वाले लोगों को अनोखे ढंग से ट्रैफिक के संकेत देते हैं. जोगेंद्र कुमार ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में कहा कि ड्यूटी तो सबको करनी पड़ती है. कोई हंसकर करता है, तो कोई रो कर करता है. काम को मजे के साथ करना चाहिए, इसलिए मैं धूप हो, या बरसात हो अपनी ड्यूटी हंसते हुए करता हूं. लोगों के चेहरे पर मुझे देखकर जो मुस्कुराहट आती है, उससे मुझे बहुत अच्छा लगता है. कमांडेंट जनरल (होमगार्ड) केवल खुराना ने जोगेंद्र कुमार के इस उत्साह को देखते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि आपदा, बाढ़, ट्रैफिक या अन्य महत्वपूर्ण काम में योगदान करने वाले ऐसे होमगार्ड के लिए नाम की व्यवस्था है. ऐसे होमगार्ड और नागरिक सुरक्षा के सदस्यों को कमांडेंट जनरल होमगार्ड डिस्क और प्रशंसा पत्र दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह सम्मान उत्तराखंड के होमगार्ड जवानों को छह दिसंबर यानी होमगार्ड स्थापना दिवस पर दिये जाएंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Uttarakhand news, Uttarakhand Traffic Police, Viral videoFIRST PUBLISHED : September 19, 2022, 13:21 IST