AAP Seats in Gujarat Results: गुजरात में इन सीटों पर आगे चल रही आप जानें केजरीवाल की पार्टी का हाल

AAP in Gujarat Assembly Election Result 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में बीजेपी रिकॉर्ड 159 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस महज 15 सीटों के साथ अपने निम्नतम स्तर पर सिमटती प्रतीत हो रही है. वहीं इस बार गुजरात में सरकार बनाने का दावा कर रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थिति भी ठीक नहीं कही जा सकती.

AAP Seats in Gujarat Results: गुजरात में इन सीटों पर आगे चल रही आप जानें केजरीवाल की पार्टी का हाल
नई दिल्ली. गुजरात में विधानसभा चुनाव के अब तक शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बड़ी बढ़त हासिल करती नजर आ रही है. खबर लिखे जाने तक बीजेपी रिकॉर्ड 154 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस महज 17 सीटों के साथ अपने निम्नतम स्तर पर सिमटती प्रतीत हो रही है. वहीं इस बार गुजरात में सरकार बनाने का दावा कर रही अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) की स्थिति भी ठीक नहीं. गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने वाली AAP शुरुआती रुझानों में केवल 6 सीटों पर आगे चल रही है. गुजरात में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार इसुदान गढ़वी खंभालिया सीट पर आगे चल रहे हैं. इसके अलावा विस्वादर, गरियाधर, धारी, डेडियापाड़ा और बटोद विधानसभा सीट पर भी AAP उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. हालांकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया के सूरत के कतारगाम सीट से पिछड़ने की खबर है. ये भी पढ़ें- गुजरात में बंद हुई कांग्रेस की ‘घड़ी’, जानें क्या है ‘परिवर्तन के समय’ कहानी वैसे पिछली बार यानी वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव से तुलना की जाए तो राज्य में इस बार आप की ताकत में इजाफा ही होता दिख रहा है. पिछली बार पार्टी ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था और सभी पर उसके उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी. वर्ष 2022 के गुजतार चुनाव में अब तक गिने गए वोटों में से आम आदमी पार्टी के खाते में 13 फीसदी से अधिक वोट गए हैं. आप नेता मनीष सिसोदिया इससे काफी उत्साहित भी दिखें. उन्होंने ट्वीट किया, ‘गुजरात की जनता के वोट से आम आदमी पार्टी आज राष्ट्रीय पार्टी बन रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य की राजनीति पहली बार राष्ट्रीय राजनीति में पहचान बना रही है. इसके लिए पूरे देश को बधाई.’ बता दें कि किसी भी दल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए कम से कम चार राज्यों में मान्यता प्राप्त करने की जरूरत होती है. इसके लिए, उसे कम से कम दो सीट जीतने या विधानसभा चुनाव में 6 प्रतिशत वोट हासिल करने की जरूरत होती है. आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब में सरकार है. इसके अलावा गोवा विधानसभा चुनाव में भी पार्टी का प्रदर्शन अच्छा रहा था. ऐसे में AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए गुजरात में  6 फीसदी वोट प्राप्त करने की जरूरत है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Aam aadmi party, Gujarat Assembly Elections, Gujarat Election Result 2022FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 12:20 IST