अगर राहुल गांधी फिर से अध्यक्ष बनते हैं तो कांग्रेस मजबूत होगी: अशोक गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने की पैरवी करते हुए बुधवार को कहा कि अगर राहुल कमान संभालते हैं तो इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और देश के समक्ष चुनौतियों से निपटने में भी आसानी होगी.

अगर राहुल गांधी फिर से अध्यक्ष बनते हैं तो कांग्रेस मजबूत होगी: अशोक गहलोत
हाइलाइट्सराजस्‍थान के सीएम अशोक गहलोत ने फिर कहा राहुल गांधी के अध्‍यक्ष बनने से कांग्रेस मजबूत होगी देश के समक्ष चुनौतियों से निपटने में भी आसानी होगी कन्याकुमारी.  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के फिर से कांग्रेस अध्यक्ष बनने की पैरवी करते हुए बुधवार को कहा कि अगर राहुल कमान संभालते हैं तो इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी और देश के समक्ष चुनौतियों से निपटने में भी आसानी होगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘आज भी (कांग्रेस में) लोग यह भावना रखते हैं कि राहुल जी को कांग्रेस अध्यक्ष बनना चाहिए. 2019 में हम कामयाब नहीं हो पाए तो उन्होंने नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे दिया था.’ अशोक गहलोत का कहना है, ‘हम चाहते हैं कि अगर वो अध्यक्ष बनते हैं तो हम सब मिलकर कोई कमी नहीं आने देंगे, उनके नेतृत्व में कांग्रेस आगे बढ़ेगी. उनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी, आगे बढ़ेगी. देश के सामने चुनौतियां बड़ी हैं, अगर राहुल जी अध्यक्ष बनते हैं तो इन चुनौतियों से निपटने में आसानी होगी.’ इन्होंने (भाजपा ने) हमेशा गांधी परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया. राहुल गांधी को भी निशाना बनाया गया है. भाजपा के लोग जनसंघ के जमाने से यह करते रहे हैं. गहलोत ने कहा, ‘राहुल जी बहुत प्यारे इंसान हैं. उनके अंदर नफरत और गुस्सा नहीं है. इसीलिए उन्होंने संसद में भावुकता में प्रधानमंत्री को गले लगा लिया. प्रधानमंत्री जी में बड़प्पन होता तो वह खड़े हो जाते और मिलते.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Chief Minister Ashok Gehlot, Congress, Congress leader Rahul GandhiFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 21:10 IST