गुफा में रहने वाली रशियन महिला के दो बच्चे कैसे पैदा हुए नहीं मिल रहे ये जवाब
Russian woman Nina Kutina Found in Cave : उत्तर कन्नड़ जिले के कुमता तालुक में रामतीर्थ पहाड़ियों की गोकर्ण गुफा में मिली रूसी महिला नीना कुटिना उर्फ मोही पुलिस के अबूझ पहेली बनी हुई है. नीना कुटिना 8 साल से भारत में रह रही थी, ऐसे में पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह जानना है कि उसके बच्चे कैसे यहां पैदा हुए. और भी कई सवाल हैं, जिनके जवाब पुलिस को नहीं मिल रहे हैं.
