दो और भारतीय समुद्र तट ‘ब्लू बीच’ की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई
दो और भारतीय समुद्र तट ‘ब्लू बीच’ की सूची में पीएम नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को दो और भारतीय समुद्र तटों को दुनिया के सबसे स्वच्छ समुद्र तटों की सूची में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘यह बेहद शानदार उपलब्धि है.
हाइलाइट्सप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाहिर की खुशी कहा- शानदार उपलब्धि, गर्व का क्षण दो और समुद्र तट शामिल हुए ब्लू बीच सूची में
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को दो और भारतीय समुद्र तटों को दुनिया के सबसे स्वच्छ समुद्र तटों की सूची में शामिल किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘यह बेहद शानदार उपलब्धि है. इस उपलब्धि के लिए विशेष रूप से लक्षद्वीप के लोगों को बधाई. भारत की तटरेखा उल्लेखनीय है और तटीय स्वच्छता को आगे बढ़ाने के लिए हमारे लोगों में बहुत जुनून भी है.’ मोदी ने यह टिप्पणी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के एक ट्वीट पर की.
यादव ने ट्वीट कर यह जानकारी सार्वजनिक की कि दो और भारतीय समुद्र तटों को दुनिया के सबसे स्वच्छ समुद्र तटों की सूची में जगह मिली है. उन्होंने कहा, ‘गर्व का क्षण! दो और भारतीय समुद्र तटों ने ‘ब्लू बीच’ की सूची में जगह बनायी है. मिनिकॉय, थुंडी बीच और कदमत बीच – दोनों लक्षद्वीप में – ने ‘ब्लू बीच’ की प्रतिष्ठित सूची में जगह बनायी है, जो दुनिया में सबसे स्वच्छ समुद्र तटों की सूची है.’ इससे भारत में ‘ब्लू बीच’ की संख्या बढ़कर 12 हो गई है.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह एक शानदार उपलब्धि है.
यादव ने ट्वीट किया, ‘यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक सतत वातावरण के निर्माण की दिशा में भारत की अथक यात्रा का हिस्सा है.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 20:48 IST