PM मोदी 8 सितंबर को करेंगे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन इंडिया गेट पर स्थापित होगी नेताजी की मूर्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले गुरुवार को इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने की संभावना है. वह इसी दिन सार्वजनिक उपयोग के लिए पुर्ननिर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू या राजपथ का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक स्थान लगभग 20 महीने के अंतराल के बाद जनता के लिए फिर से खोल दिया जाएगा.

PM मोदी 8 सितंबर को करेंगे सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन इंडिया गेट पर स्थापित होगी नेताजी की मूर्ति
हाइलाइट्सइंडिया गेट के ठीक पीछे उसी छतरी में नेताजी की मूर्ति स्थापित होगी, जहां कभी जाॅर्ज पंचम की प्रतिमा होती थीPM मोदी ने 23 जनवरी, 2021 को पहले ही इस छतरी में नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण कर चुके हैंसाथ ही प्रधानमंत्री मोदी के हाथों सेंट्रल विस्ट एवेन्यू यानी 'पुर्ननिर्मित राजपथ' का भी इसी दिन उद्घटन होगा नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले गुरुवार को इंडिया गेट पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण करने की संभावना है. वह इसी दिन सार्वजनिक उपयोग के लिए पुर्ननिर्मित सेंट्रल विस्टा एवेन्यू या राजपथ का भी उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में सबसे बड़ा और सबसे लोकप्रिय सार्वजनिक स्थान लगभग 20 महीने के अंतराल के बाद जनता के लिए फिर से खोल दिया जाएगा. द टाइम्स आफ इंडिया में पब्लिश एक रिपोर्ट के मुताबिक 8 सितंबर को राजधानी में इंडिया गेट के पास सूर्यास्त के बाद कार्यक्रम का आयोजन होगा. राजपथ और लॉन में लगे सभी स्ट्रीट लाइट्स में सेंसर लगाए गए हैं और जब प्राकृतिक रोशनी एक निश्चित सीमा से कम हो जाती है तो ये स्वतः ही चालू हो जाती हैं और पर्याप्त रोशनी होने पर खुद बंद भी. कार्यक्रम के दौरान, तेलंगाना के विशेष काले ग्रेनाइट से बनी नेताजी की 28 फीट की प्रतिमा का इंडिया गेट पर उसी छत्र (छतरी) के नीचे अनावरण किया जाएगा, जिसमें कभी बिटिश किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हुआ करती थी. उस मूर्ति को हटाकर 1968 में दिल्ली के बुराड़ी में कोरोनेशन पार्क में स्थानांतरित कर दिया गया था. तबसे, इंडिया गेट के ठीक पीछे स्थित यह छतरी खाली पड़ी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी, 2021 को उसमें नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया था. सूत्रों की मानें तो इंडिया गेट के पास लोगों के बैठने की व्यवस्था कारपेट वाले हिस्से पर होगी और लॉन में बैठने की अनुमति नहीं होगी, ताकि नए सिरे से पुर्ननिर्मित क्षेत्र का कोई हिस्सा क्षतिग्रस्त न हो. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Central Vista Avenue, Netaji Subhash Chandra Bose, RajpathFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 07:12 IST