पड़ोसी के घर गुपचुप जाती थी महिला पति को हुआ शक फिर जो हुआ
पड़ोसी के घर गुपचुप जाती थी महिला पति को हुआ शक फिर जो हुआ
पत्नी का सेक्रेट लंबे वक्त तक छुपा रहा लेकिन सच्चाई एक ना एक दिन तो सामने आनी ही थी. इसके बाद पति-पत्नी में झगड़े होने लगे. इसके बाद पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर एक बड़ी साजिश रची। वो जग में पेट्रोल भरकर लेकर आई थी.
नई दिल्ली. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से करीब 70 किलोमीटर दूर तुमकुरु में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पुलिस महकमे को भी हिला दिया. दरअसल, एक 54 साल की महिला को पड़ोस में रहने वाले युवक से प्यार हो गया. पति रोज काम पर जाता और पत्नी पीछे से मौका देखते ही पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के घर चली जाती. लंबे वक्त तक दोनों का इश्क चलता रहा. एक दिन पत्नी को दोनों के रिश्तों का पता चल ही गया. इसके बाद दंपति में झगड़े होने लगे. एक दिन गुस्साई महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जिंदा जला दिया.
पुलिस ही नहीं, बल्कि कोर्ट में इस मामले की सुनवाई कर रहे जज साहब भी घटना के बारे में सुनकर सहम गए. अब जज साहब ने महिला और उसके प्रेमी को उम्र कैद की सजा सुनाई. साथ ही दोनों पर 30-30 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है. जांच में पता चला कि पति घर पर सोफे पर बैठा हुआ था. तभी चुपचार पत्नी पीछे से आई और उसपर पेट्रोल छिड़क दिया. इसी दौरान उसके प्रेमी ने उसे आगे के हवाले कर दिया. जलन के चलते पति बचने के लिए घर से बाहर की और भागा और नाले में गिर गया.
इसी दौरान महिला के प्रेमी रामकृष्ण ने उसपर बड़े पत्थर से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था. साल 2021 के इस ममाले में जयनगर थाना पुलिस ने हिला और उसके प्रेमी को अरेस्ट कर सलाखों के पीछे भेज दिया था. अब इस मामले में कोर्ट का फैसला आया है. दोषी महिला एन अन्नपूर्णा और उसका प्रेमी रामकृष्ण बद्दीहल्ली के गोकुला एक्सटेंशन इलाके में रहने वाले हैं. दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई. सरकारी वकील वीए कविता ने कहा कि नारायण को अपनी पत्नी और रामकृष्ण के बीच संबंधों के बारे में पता चल गया था, जिसके कारण कपल के बीच अक्सर झगड़े होते थे. रामकृष्ण पड़ोस में रहता था. अन्नपूर्णा और रामकृष्ण ने हत्या की साजिश रची. अन्नपूर्णा ने प्लास्टिक के जग में पेट्रोल भरकर घर कर अंदर रख दिया और अपनी साजिश को अंजाम दिया. नारायण और अन्नपूर्णा की तीन बेटियां थीं.
Tags: Bangalore news, Bengaluru News, Crime NewsFIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 13:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed