अब भी कमजोर नहीं पड़ा मानसून अगले 5 दिनों में केरल से कश्मीर तक इन राज्यों में बारिश की संभावना
अब भी कमजोर नहीं पड़ा मानसून अगले 5 दिनों में केरल से कश्मीर तक इन राज्यों में बारिश की संभावना
Heavy Rain Forecast: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक व पश्चिम बंगाल-सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश का अनुमान है. 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है.
हाइलाइट्सभारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना- IMDतमिलनाडु, केरल, कर्नाटक समेत कई राज्यों में भारी बारिश होने का अनुमान जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी
नई दिल्ली: देश के अधिकांश हिस्सों में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने यह अनुमान जताया है. आईएमडी के अनुसार, भारत के अधिकांश हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक वर्षा की संभावना है. सिर्फ पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों और पूर्व तथा उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम वर्षा होने का अनुमान है. वहीं देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम रहने की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, केरल, माहे और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक व पश्चिम बंगाल-सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना है. 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने का अनुमान जताया गया है. 4 और 5 सितंबर को हिमाचल में, 1-5 सितंबर तक उत्तराखंड में बारिश की संभावना है. 04 सितंबर को राज्य के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा का भी अनुमान है.
बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण बनने से बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय परिसंचरण क्षेत्र बनने के संकेत मिलने के बाद मौसम वैज्ञानिकों ने यह पूर्वानुमान जताया है. इसके चलते उत्तर प्रदेश और बिहार के उन हिस्सों में मानसून के लौटने से पहले अभी और वर्षा हो सकती है जिनमें इस मौसम में अभी तक पर्याप्त बारिश नहीं हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दक्षिणपूर्व मानसून के जल्द लौट जाने के पिछले हफ्ते के अनुमान को खारिज कर दिया और बारिश अधिक समय तक होने की घोषणा की.
राजस्थान में अब मानसून कमजोर पड़ने लगा है. सामान्य से ज्यादा बारिश होने के बाद इसकी गतिविधियां कमजोर हुई हैं इसलिए आगामी कुछ दिनों में राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में राज्य के अधिकांश स्थानों पर पश्चिमी हवाएं प्रभावी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Heavy Rainfall, IMD alertFIRST PUBLISHED : September 02, 2022, 07:01 IST