एकनाथ शिंदे गुट ने मांगा चुनाव चिन्ह निर्वाचन आयोग से की धनुष-बाण आवंटित करने की मांग
एकनाथ शिंदे गुट ने मांगा चुनाव चिन्ह निर्वाचन आयोग से की धनुष-बाण आवंटित करने की मांग
CM Eknath Shinde: शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने निर्वाचन आयोग से चुनाव चिह्न ‘धनुष-बाण’ आवंटित करने की मांग की है. आयोग को लिखे लेटर में शिंदे गुट ने असल शिवसेना होने का दावा किया है. महाराष्ट्र में शिवसेना के 55 में से कम से कम 40 विधायकों ने बागी नेता शिंदे को समर्थन देने की घोषणा की थी. शिंदे ने 30 जून को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.
हाइलाइट्सएकनाथ शिंदे गुट ने चुनाव आयोग को लिखा पत्रशिंदे गुट ने असली शिवसेना होने का दावा किया लोकसभा अध्यक्ष और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष द्वारा दी गई मान्यता का दिया हवाला
नई दिल्ली: शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर पार्टी का चुनाव चिह्न ‘धनुष-बाण’ आवंटित करने की मांग की है. निर्वाचन आयोग को भेजे एक पत्र में शिंदे गुट ने असल शिवसेना होने का दावा किया है और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा दी गई मान्यता का हवाला दिया है.
महाराष्ट्र में शिवसेना के 55 में से कम से कम 40 विधायकों ने बागी नेता शिंदे को समर्थन देने की घोषणा की थी. शिंदे ने 30 जून को राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. शिंदे ने मंगलवार को राहुल शेवाले को लोकसभा में पार्टी का नेता घोषित किया था और पांच बार की सदस्य भावना गवली को मुख्य सचेतक के रूप में बनाए रखा था. लोकसभा अध्यक्ष ने शेवाले को संसद के निचले सदन में शिवसेना के नेता के रूप में मान्यता प्रदान की.
इससे पहले, शिवसेना के उद्धव ठाकरे धड़े ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि पार्टी के नाम और उसके चुनाव चिह्न पर दावों के लिए कोई भी निर्णय लेने से पहले उसके विचार को सुना जाये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 21:43 IST