जोधपुर में पहली बार होगा यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 20 देशों के डेलीगेट्स होंगे शामिल

वर्ष 2023 के फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 20 देशों के डेलिगेट्स कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर मंथन करेंगे. इस सम्मेलन के अलावा डेलिगेट्स जोधपुर में राजस्थानी कल्चर और हैरिटेज से करीब से रुबरु होंगे. जोधपुर के इतिहास में पहली बार उसे यह अवसर मिल रहा है जब वो एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा

जोधपुर में पहली बार होगा यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 20 देशों के डेलीगेट्स होंगे शामिल
मुकुल परिहार जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में पहली बार जी-20 देशों का एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. वर्ष 2023 के फरवरी के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 20 देशों के डेलिगेट्स कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर मंथन करेंगे. इस सम्मेलन के अलावा डेलिगेट्स जोधपुर में राजस्थानी कल्चर और हैरिटेज से करीब से रुबरु होंगे. वो शहर के नई सड़क से घंटा घर तक का भ्रमण भी करेंगे. जानकारों की मानें तो जोधपुर में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, युनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ से डेलिगेट्स आएंगे. बता दें कि यह पहली बार है जब जोधपुर दुनिया भर के डेलिगेट्स की मेजबानी जोधपुर करने जा रहा है. एक फरवरी, 2023 की शाम डेलिगेट्स जोधपुर पहुंचेंगे जहां दो फरवरी को वर्किग ग्रुप ऑन एंप्लायमेंट सेशन पर एक कॉन्फ्रेंस भी रखी गई है. G-20 की मेजबानी करेगा जोधपुर जोधपुर के इतिहास में पहली बार उसे यह अवसर मिल रहा है जब वो एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा. जानकारों की मानें तो भारत अगले साल नई दिल्ली में G-20 समूह के नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. वहीं, सत्रहवां G-20 राष्ट्राध्यक्षों और शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन नवंबर 2022 में इंडोनेशिया में होगा और इसके बाद भारत दिसंबर 2022 से G-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा जिसका उद्घाटन उदयपुर में होगा. वहीं, राजस्थान के उदयपुर, जोधपुर के साथ राजधानी जयपुर में भी कॉन्फ्रेंस रखी गई है. रात्रिभोज के साथ ही दिखेगी राजस्थानी संस्कृति इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एक फरवरी की शाम को डेलिगेट्स के जोधपुर पहुंचने के बाद दो फरवरी को उद्घाटन होगा. डेलिगेट्स दो फरवरी को मेहरानगढ़ में डिनर करेंगे. वहीं, तीन फरवरी को ओसियां के सैंड ड्यृन पर डिनर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा डेलिगेट्स सोजती गेट और घंटाघर मार्केट में शॉपिंग करने भी जाएंगे. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की होगी एक नई पहचान इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के आयोजन से विश्व स्तर पर राजस्थान की नई पहचान दिखेगी. जोधपुर राजस्थान का दूसरा बड़ा शहर है और सूबे की सांस्कृतिक राजधानी के तौर पर जाना जाता है. जी-20 देशों के प्रतिनिधियों को राजस्थान के कल्चर के साथ हैरिटेज लुक की फील करवाने के लिए जोधपुर का चयन किया गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: G20 Summit, Jodhpur News, Rajasthan news in hindiFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 20:36 IST