तिहाड़ जेल: कोरोना से बचाने के लिए जमानत पर छोड़े गए कैदी 2 हजार से ज्‍यादा फरार

साल 2020 में कोरोना की शुरुआत के बाद कोर्ट के आदेशानुसार करीब 5500 से ज्‍यादा विचाराधीन कैदियों को दिल्‍ली की तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेल से अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया था. जबकि 1100 से ज्‍यादा सजायाफ्ता कैदियों की आपातकालीन पैरोल दी गई थी.

तिहाड़ जेल: कोरोना से बचाने के लिए जमानत पर छोड़े गए कैदी 2 हजार से ज्‍यादा फरार
नई दिल्‍ली. कोरोना महामारी के आने का बड़ा नुकसान दिल्‍ली की तिहाड़ जेल को भी उठाना पड़ा है. कोरोना काल का फायदा उठाकर तिहाड़ जेल से दो हजार से ज्‍यादा कैदी फरार हो गए हैं. पिछले करीब डेढ़ साल से फरार हुए इन कैदियों के आत्‍मसमर्पण की समय सीमा भी खत्‍म हो चुकी है. फिलहाल इन कैदियों की तलाश की जा रही है. जेल के वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार साल 2020 में कोरोना की शुरुआत के बाद कोर्ट के आदेशानुसार करीब 5500 से ज्‍यादा विचाराधीन कैदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया था. जबकि 1100 से ज्‍यादा सजायाफ्ता कैदियों की आपातकालीन पैरोल दी गई थी. इन सभी कैदियों को फरवरी और मार्च 2021 तक वापस तिहाड़ जेल में सरेंडर करना था लेकिन इनमें से करीब 2 हजार कैदी अभी भी नहीं आए हैं. जेल प्रशासन की मानें तो इन कैदियों को लेकर दिल्‍ली के सभी थानों में लिखित में सूचना दे दी गई है. साथ ही फरार हुए कैदियों की जानकारी भी साझा की गई है ताकि कैदियों को वापस जेल में डाला जा सके. गौरतलब है कि कोरोना के दौरान कैदियों की सुरक्षा और सोशल डिस्‍टेंसिंग को देखते हुए विचाराधीन कैदियों सहित कुछ सजायाफ्ता कैदियों को जमानत और पैरोल पर छोड़ने के आदेश दिए गए थे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Prisoners, Tihar jailFIRST PUBLISHED : August 03, 2022, 20:13 IST